भरतपुर
राजस्थान के भरतपुर जिले में जयपुर-आगरा हाइवे पर नदबई थाना इलाके में बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक बेकाबू ट्रेलर सड़क किनारे खड़ी श्रद्धालुओं से भरी बस में घुस गया। हादसे में बस में सवार 12 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कई ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया। कुछ ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ा। बीस लोग घायल हुए हैं जिनमें से कई की हालत नाजुक बानी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया।
पुलिस ने बताया कि हादसा नबदई इलाके में हंतरा पुलिया के नजदीक आज तड़के हुआ। यात्रियों से भरी बस गुजरात से मथुरा की तरफ जा रही थी। हाईवे पर हन्तरा पुल पर बस खराब हो गई। ड्राइवर ने बस को हाइवे की सर्विस लेन के नजदीक सड़क किनारे खड़ा किया और ठीक करने की कोशिश करने लगा। तभी पीछे से आए बेकाबू ट्रेलर ने बस में टक्कर मार दी। बस के पिछले हिस्से में बैठी सवारियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पांच लोगों की जान मौके पर ही चली गई। सात अन्य की अस्पताल में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेलर बेहद तेज गति में था। बस का पिछला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।


इनकी हुई शिनाख्त
लखनपुर पुलिस के अनुसार, मृतकों में अन्तुभाई पुत्र लालजी (55), नंदराम पुत्र मयूर (68), कल्लो बेन (60), भरत पुत्र भीखा, लल्लू पुत्र दयाभाई, लालजी पुत्र मनजीभाई, अम्बा पत्नी झीणा, कम्बू बेन पत्नी पोपट, रामू बेन पत्नी ऊदा, मधु बेन पत्नी अरविंद दागी, अंजू पत्नी थापा, मधु पत्नी लालजी चूड़ासमा शामिल हैं। सभी गुजरात के भावनगर जिले के डीहोर निवासी हैं।

मरने वालों में सात महिलाएं बताई जा रही है और पांच पुरुष बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद से पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर हैं। पुलिस ने बताया कि बस गुजरात के लोगों से भरी हुई थी जो मथुरा वृंदावन के दर्शन करने के लिए आ रहे थे। बस में 57 लोग सवार थे। यह बस गुजरात के भावनगर से चलकर जयपुर और भरतपुर होते हुए उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रही थी। सुबह करीब 5 बजे हादसा घटित हुआ।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
शिक्षा विभाग में 36 अधिकारी पदोन्नत, पदस्थापन के जारी हुए आदेश | यहां देखें लिस्ट