अलवर में भी बदमाश बेलगाम: दिनदहाड़े हुई गैंगवार, गैंगस्टर जसराम और लादेन के बीच फायरिंग, एक गुर्गा घायल

अलवर 

पूर्वी राजस्थान के अलवर और भरतपुर जिलों में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। बदमाश प्राय: हर रोज इन जिलों फायरिंग, लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अब अलवर में गैंगस्टर जसराम और लादेन के बीच गैंगवार हो गई। फायरिंग में लादेन गैंग के गुर्गे को गर्दन में गोली लगी है। गोलियों की आवाज से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

अलवर जिले में गैंगवार  की तजा घटना बहरोड़ में हुई जहां एक गैंग ने दूसरी गैंग के ऊपर फायरिंग कर दी। इसमें से एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह गैंगवार गैंगस्टर जसराम और  लादेन के बीच हुई। जानकारी के अनुसार करीब 2 साल पहले गैंगस्टर विक्रम उर्फ़ लादेन के एक साथी ने जैनपुरबास के रहने वाले गैंगस्टर जसराम गुर्जर की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से दोनों गैंग के बीच दुश्मनी चल रही है। आज लादेन के घर पर सवामणी का एक कार्यक्रम था। कोटपूतली गांव के गोपालपुरा गांव का रहने वाला नितिन अपने साथियों के साथ लादेन के गांव पहाड़ी जा रहा था। जैसे ही नितिन और उसके साथी जैनपुरबास गांव के पास पहुंचे तभी जसराम गुर्जर के साथियों ने नितिन और उसके साथियों पर फायरिंग कर दी। एक गोली नितिन की गर्दन में जा लगी। फायरिंग से बचते हुए नितिन और उसके साथी जैसे तैसे वहां से निकल आए।

घटना की सूचना मिलते ही बहरोड़ थाना अधिकारी प्रेम प्रकाश मौके पर पहुंचे। छानबीन के दौरान पुलिस को मौके से करीब 5 कारतूस के खोल मिले हैं। पुलिस फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश में लग गई है। नीमराना एडिशनल एसपी गुरुशरण राव और बहरोड़ डीएसपी मदन लाल रॉयल भी अस्पताल पहुंच चुके हैं। नितिन के साथियों से फायरिंग करने वाले बदमाशों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

आपको बता दें कि  पिछले 1 महीने में अलवर जिले में करीब 7 फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें से अकेले बहरोड़ थाना इलाके में तीन फायरिंग की घटनाएं हुईं हैं।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?