बड़ी खबर: राजस्थान सरकार ने पेट्रोल पर 4 रुपए और डीजल पर 5 रुपए घटाया वैट, आधी रात से लागू

जयपुर 

राजस्थान सरकार ने भी आखिरकार मंगलवार को पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाने का फैसला कर लिया । अब वैट घटने के बाद राजस्थान में पेट्रोल 4 रुपए  और डीजल 5 रुपए  सस्ता मिलेगा

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में प्रति लीटर 5 और 10 रुपए की कटौती की थी। इसके बाद कई राज्यों ने अपने यहां पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम कर दिया था। देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान में ही मिल रहा था। लेकिन तब गहलोत सरकार ने वैट काम करने से साफ़ इंकार कर दिया था। लेकिन अब चारों तरफ से पड़े प्रेशर के बाद राजस्थान सरकार मंगलवार को वैट काम करने की घोषणा की।  

सीएम अशोक गहलोत ने खुद इसकी जानकारी दीगहलोत ने ट्वीट किया, ‘आज मंत्रिमण्डल की बैठक में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दर को कम करने का निर्णय लिया गया आज रात्रि 12 बजे से पेट्रोल में 4 रुपए  प्रति लीटर तथा डीजल में 5 रुपए  प्रति लीटर दरों में कमी हो जाएगी इससे राज्य सरकार 3500 करोड़ रुपए  वार्षिक राजस्व की हानि वहन करेगी

आपको बता दें कि राजस्थान में दाम कम नहीं होने की वजह से राजस्थान के पेट्रोल पंपों को भी नुकसान हो रहा था दूसरे राज्यों से सटे बॉर्डर पर जो पेट्रोल पंप थे वे सूने पड़े रहते थे वहीं 4 पड़ोसी राज्यों के पंपों पर बिक्री दोगुनी हो गई थी

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?