कच्चा परकोटा पर पट्टा देने की मांग ने जोर पकड़ा, संयुक्त शासन सचिव नगरीय विकास विभाग को सौंपा ज्ञापन

भरतपुर 

भरतपुर के कच्चा परकोटा पर पट्टा देने की मांग अब फिर जोर पकड़ रही है। मंगलवार को कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान भरतपुर संभाग मुख्यालय पर राज्य सरकार की ओर से आयोजित जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला कार्यक्रम के दौरान संयुक्त शासन सचिव द्वितीय नगरीय विकास विभाग राजस्थान सरकार को ज्ञापन दिया गया और परकोटे के पट्टे देने के लिए गाइड लाइन जारी कराने की मांग की गई।

सैकड़ों परकोटे के निवासी कार्यशाला स्थल पर संघर्ष समिति के संयोजक जगराम धाकड के नेतृत्व में ऑडिटोरियम गेट पर पहुंचे और गाइड लाइन जारी कराने की मांग को लेकर नारेबाजी की। संघर्ष समिति से ज्ञापन लेने कार्यशाला के प्रभारी अधिकारी नवीन कुमार एवं न्यास सचिव पी.के. गोयल को गेट पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज ने परकोटे के पट्टे देने के संबंध में की जा रही देरी एवं सरकार के बार-बार आश्वासन के बावजूद भी परकोटे के पट्टे देने की गाइड लाइन जारी नहीं करने के बारे में अवगत कराया और कहा कि सरकार के नार्मस की पूर्ति होने एवं पुरातत्व विभाग की अनापत्ति प्राप्त हो चुकी है। इसके बाद भी  प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 में परकोटे पर रहने वाले 2000 परिवारों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। 

संघर्ष समिति ने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि सरकार द्वारा परकोटे के पट्टे देने की गाइड लाइन शीघ्र जारी नहीं की गई तो संघर्ष समिति आन्दोलन तेज करेगी।

ज्ञापन में यह भी अवगत कराया गया कि कि संघर्ष समिति द्वारा स्थानीय मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक एवं स्थानीय प्रशासन से लेकर सरकार के मुख्य सचिव तक उक्त परकोटे के पट्टे की समस्याओं से अवगत कराया जा चुका है। लेकिन उक्त प्रकरण का समुचित समाधान अभी तक नहीं निकाला गया है। सरकार की लापरवाही के कारण परकोटे वासियों में सरकार के प्रति गहरा रोष व्याप्त है।

इस मौके पर राजवीर सिंह चौधरी, यदुनाथ दारापुरिया, भागमल वर्मा, मंगल सिंह, प्रताप सिंह, श्री कृष्ण कश्यप, रेनू गोरावर, ओम प्रकाश मिश्रा, दीपक सिंह, सरदार बलवीर सिंह, विजय सिंह, अनवर खांन, प्रवीण चौधरी, हरी सिंह कश्यप, सरदार किशन सिंह, दिनेश सैन, नरेश शर्मा, मुकेश शर्मा, प्रहलाद गुप्ता, दामोदरलाल, भगवान सिंह, कुंजल कुंतल, मिश्री लाल, इरशाद खान, राहुल गुप्ता, गोवरधन, मुरारी लाल, बॉबी पहाडिया, हरीमोहन गुप्ता, गोपीकांत शर्मा, अरविन्द गुप्ता, राजू शर्मा, किशन लाल, भीमसेन, नरेश सेन, परषोत्तम, कालू, लिीप सिंह, लक्ष्मणसिंह आदि परकोटा निवासी मौजूद थे।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?