CM गहलोत के सलाहकार का सचिन पायलट पर बड़ा हमला; बोले- 2018 में क्या भांग पीकर टिकट बांटे थे, जो उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई?

सिरोही 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर बड़ा हमला बोला है और कहा कि 2018 के चुनाव में क्या भांग पीकर टिकट बांटे थे जो कांग्रेस के कई उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो गई। लोढ़ा सिरोही जिले में कांग्रेस की स्थिति पर मंथन के दौरान बोल रहे थे। इस मीटिंग में  संयम लोढ़ा ने सचिन पायलट का नाम तो नहीं लिया लेकिन इशारा एकदम साफ़ था।

CM गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा इस मीटिंग इतनी बुरी तरह तब उखड़े थे जब जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी दो दिवसीय सिरोही दौरे पर आए और उन्होंने जिले में कांग्रेस की स्थिति पर कोई टिप्पणी कर दी। इस पर संयम लोढ़ा बोले- सिरोही और मारवाड़ जंक्शन ऐसी सीटें थीं जहां कार्यकर्ताओं ने आपकी गलती को सुधार दिया और बीजेपी को हरवा दिया। आपके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई। आपके उम्मीदवार 40 हजार से हारे, 35 हजार से हारे, 30 हजार से हारे। क्या नेता लोग 2018 में भांग पीकर टिकट बांट रहे थे?

संयम लोढ़ा ने जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी के सामने 2018 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट वितरण और पार्टी पदाधिकािरी बनाने की प्रक्रिया पर जमकर निशाना साधा। संयम लोढ़ा का साफ़ इशारा सचिन पायलट की तरफ था। संयम लोढ़ा ने कहा कि यह बात कांग्रेस के उन नेताओं से पूछो जिनके विधानसभा टिकट गलत बांटने से पाली, जालोर, सिरोही में कांग्रेस 14 में से 13 सीटों पर हारी और वो भी हजारों वोटों से

आपको बता दें उस समय सचिन पायलट ही प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष थे और उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया था। तब संयम लोढ़ा का सिरोही से कांग्रेस ने टिकट काट दिया था। उनकी जगह जीवाराम आर्य कांग्रेस उम्मीदवार थे। इस पर संयम लोढ़ा ने कांग्रेस से  बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा और चुनाव जीता।

लोढ़ा ने आगे कहा कि यहां चप्पे चप्पे में जिले में कांग्रेस है। पदाधिकारी बनाने से पहले उनके बूथ का रिजल्ट मंगवाओ कि उनके बूथ का रिजल्ट क्या है? जिनके बूथ पर ही कांग्रेस 300-300 वोट से पीछे रह जाती है वही कांग्रेस के पदाधिकारी बनकर आ जाते हैं। कमजोरियां ​निकालनी है तो रिकॉर्ड सामने रखो और फिर फैसले करो। यहां कांग्रेस के लिए खड्डा खोदकर वहां नेताओं के साथ फोटो खिंचवाते हैं। हम तो जो हैं वहीं रहेंगे। बीजेपी को ठिकाने लगाने 24 घंटे काम करेंगे।

लोढ़ा पर पलटवार- पंचायत चुनव में तो टिकट आपने बांटे, फिर आपने कौनसा नशा कर रखा  था जो पार्टी हार गई
लोढ़ा के बयान पर कांग्रेस नेता कुलदीप सिंह देवड़ा ने पलटवार किया और कहा कि संयम लोढ़ा 2018 में नेताओं पर भांग पीकर टिकट बांटने का आरोप लगा रहे हैं। वे यह बताएं कि जिला परिषद और पंचायत समिति के टिकट बांटते वक्त उन्होंने कौनसा नशा कर रखा था। संयम लोढ़ा ने जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में गलत टिकट बांटकर कांग्रेस का भट्टा बैठा दिया। उन्होंने कहा कि शिवगंज पंचायत समिति में पहली बार बीजेपी का बोर्ड बन गया। वह गलत टिकट बांटने की वजह से ही बना। संयम लोढ़ा ने जिले में जितने जिला परिषद टिकट बांटे केवल 4 जीते।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?