वकील को दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोलियों से भून डाला, हथियार लहराते हुए बदमाश फरार

गोपालगंज 

एक वकील को दिनदहाड़े बीच सड़क भून डाला गया और इसके बाद बदमाश आराम से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। वारदात उस समय हुई जब वकील अपने साथी वकील के साथ कोर्ट जा रहा था।

वकील की हत्या के यह सनसनीखेज वारदात बिहार के गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट लाइन होटल के समीप मंगलवार को हुई। मृत अधिवक्ता कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट गांव के राजेश पांडेय थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मामले की छानबीन करने में जुट गई है।

अधिवक्ता राजेश पांडेय बाइक से अपने साथी अधिवक्ता जितेंद्र चौबे के साथ गोपालगंज सिविल कोर्ट में आ रहे थे। इस बीच वे कुचायकोट लाइन होटल के पास जैसे ही पहुंचे कि पहले से ही घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन्हें  गोलियों से भून दिया। इससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वारदात से नाराज वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार
घटना के बाद गोपालगंज के सभी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर दिया है। अधिवक्ता उदय शंकर श्रीवास्तव ने कहा कि गोपालगंज में यह चौथी वारदात है। जब किसी अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या हुई है। अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।अधिवक्ता की मौत के बाद साथी अधिवक्ताओं ने सदर अस्पताल में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?