मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अब भरतपुर नहीं दिल्ली जाएंगे, मंत्रीमंडल गठन को लेकर शीर्ष नेताओं से कर सकते हैं चर्चा

जयपुर 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भरतपुर दौरा स्थगित हो गया है। अब वह पहले दिल्ली जाएंगे। माना जा रहा है कि दिल्ली में मंत्रियों की सूची को लेकर भजनलाल शर्मा भाजपा के शीर्ष नेताओं से चर्चा करेंगे। इस दौरान करीब एक दर्जन मंत्रियों के नामों पर मुहर लग सकती है।

भजनलाल सरकार ने शुरू की ब्यूरोक्रेसी में बदलाव की कवायद, अब उठाया  ये बड़ा कदम

आपको बात दें कि पहले भजनलाल शर्मा का 17 दिसंबर को भरतपुर पहुंचने का कार्यक्रम था। प्रशासन ने भरतपुर दौरे को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी थीं। लेकिन अब मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सीएम के दिल्ली दौरे का कार्यक्रम घोषित किया गया है। इसके अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 17 दिसंबर को दोपहर एक बजे जयपुर से विशेष विमान से रवाना होकर दोपहर दो बजे दिल्ली पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम भी दिल्ली में करेंगे।

सूत्रों के अनुसार दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा केंद्र के शीर्ष नेताओं से मंत्रीमंडल गठन को लेकर चर्चा करेंगे। आलाकमान के अब तक के ट्रेंड के अनुसार राजस्थान के मंत्रीमंडल में नए लोगों को ज्यादा जगह मिल सकती है। लेकिन पहले फेज में करीब एक दर्जन मंत्रियों का नाम फाइनल हो सकता है।

सूत्रों ने बताया कि भजन लाल शर्मा जयपुर में आरएसएस और भाजपा के कई नेताओं के साथ मंत्रिमंडल गठन को लेकर चर्चा कर चुके हैं। अब वह रविवार को दिल्ली मेंशीर्ष नेत्रत्व से चर्चा करेंगे और फिर मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा। इसमें दोनों उप मुख्यमंत्री को महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी मिल सकती है। सीएम खुद के पास वित्त, कार्मिक, गृह जैसे मजबूत विभाग रख सकते हैं।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

भजनलाल सरकार ने शुरू की ब्यूरोक्रेसी में बदलाव की कवायद, अब उठाया  ये बड़ा कदम

CM भजनलाल शर्मा के पिता की बिगड़ी तबीयत, SMS अस्पताल के ICU में भर्ती

राजस्थान में अब ‘भजन’ राज | राज्य के 16 वें मुख्यमंत्री बने | वसुंधरा राजे ने सिर पर हाथ रखकर दिया आशीर्वाद | इन तस्वीरों में देखिए शपथ समारोह की एक झलक

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह परिसर का होगा ASI सर्वे, हाई कोर्ट ने दी मंजूरी

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें