निरस्त की गई पट्टे की पत्रावलियों को पुनः बहाल की जाए | कच्चा परकोटा संघर्ष समिति ने नगर निगम से की मांग

भरतपुर 

कच्चा परकोटा संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने आयुक्त नगर निगम भरतपुर को एक ज्ञापन देकर मांग की है कि केन्द्रीय संरक्षित स्थल से 100 मीटर क्षेत्र में निर्मित भवनों एवं सहयोग नगर, मछली मौहल्ला क्षेत्र की आबादी की भूमि पर काबिज लोगों की निरस्त की गई पट्टे की पत्रावलियों को पुनः बहाल की जाए तथा कच्चे डंडे के अधूरे ले आउट प्लान को पूर्ण किया जाए। ज्ञापन में नीमदा गेट की बुर्ज को तोड़कर निकाले जा रहे नाले का निर्माण पूर्व के जलाव भराव क्षेत्र में परिवर्तित कर उक्त स्थानों की मौका रिपोर्ट कराकर पट्टे सीमा अवधि में दिए जाने की मांग की गई है।

बिल पास करने के एवज में AEN ने मांगे 1 लाख 2 हजार, ACB ने रंगे हाथों दबोचा

ज्ञापन में लिखा है कि भरतपुर शहर के कच्चे डंडे पर स्थित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के संरक्षित स्मारक सूरजपोल तोप 100 फुट एवं दिल्ली दरवाजा, अनाह गेट, फतेह बुर्ज के चारों ओर 100-100 मीटर प्रतिषिद क्षेत्र में 16 जून 1992 से पूर्व निर्मित भवनों के पट्टे के आवेदनों को निगम प्रशासन द्वारा निरस्त किया गया है। उन आवेदनों को जयपुर मंडल भारतीय पुरातत्व विभाग के 20 सितम्बर 2023 के अनुसार निरस्त की गई पत्रावलियों को पुनः बहाल कर पट्टे दिए जाएं। ज्ञापन में लिखा है कि शहर के कच्चे डंडे स्थित सहयोग नगर, मछली मौहल्ला कच्चे डंडे पर काबिज लोगों की पत्रावलियों को जल डूब क्षेत्र बताकर निरस्त किया गया है। जबकि उक्त भूमि राजस्व रिकार्ड के अनुसार गैर मुमकिन आबादी की भूमि है। फाइलों का निरस्तीकरण करना डंडे वासियों के साथ अन्यायपूर्ण कार्यवाही है।

ज्ञापन में अवगत कराया गया कि मथुरा गेट से लेकर मोरी चार बाग स्थित अग्रवाल धर्मशाला तक कच्चे डंडे का ले आउट प्लान नहीं बनवाया गया है। जिसके कारण सैंकड़ों परिवार वंचित हो रहे हैं।

ज्ञापन में यह भी कहा है कि नगर निगम द्वारा नीमदा गेट स्थित कच्चे डंडे की बुर्ज पर प्रस्तावित निर्मित नाले के कारण बुर्ज पर रहने वाले कच्चे डंडे वासियों की मौका रिपोर्ट नहीं कराई गई है। ज्ञापन में मांग की है कि बुर्ज के निकट रियासतकालीन जल बहाव क्षेत्र में नाले का निर्माण कराया जाए। ज्ञापन में कच्चे डंडे की जमा पत्रावलियों (1635) की रसीद काटकर समयावधि 30 सितम्बर तक पट्टे जारी करने की भी मांग की गई।

प्रतिनिधि मंडल में जगराम धांकड़, पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज, मौलाना मौहम्मद कासिम, मुरारी सिंघल, श्रीराम चंदेला, राजेश शर्मा एडवोकेट, लक्ष्मन चौधरी, यदुनाथ दारापुरिया, अनिल प्रताप सिंह, अमनजीत सिंह सरदार, मानसिंह, राजकुमार, अब्दुल गफूर, सरदार बलवीर सिंह, इरफान, अनवर खान, राकेश श्रीवास्तव, विजय सिंह, श्रीपत शर्मा, मिश्रीलाल, ओमप्रकाश मिश्रा, महेश पांचाल, जमील कुरेशी आदि शामिल थे।

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

बिल पास करने के एवज में AEN ने मांगे 1 लाख 2 हजार, ACB ने रंगे हाथों दबोचा

प्रदेश के ये प्राइवेट कॉलेज अब हो गए सरकारी, कर्मचारियों को लेकर ये हुआ फैसला

RBI New Order: आरबीआई का ग्राहकों के हक़ में बड़ा फैसला, अब बैंकों ने ये डॉक्यूमेंट देने में की देरी तो साथ में देना होगा हर रोज इतना हर्जाना | यहां जानें डिटेल

इस यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई

बचा लीजिए पैसा, FD पर फिर बढ़ेंगी ब्याज दर, जानिए वजह

7th Pay Commission: सामने आया AICPI Index का ताजा नंबर, 50 फीसदी को क्रॉस कर सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का DA