भरतपुर में ठेले वाले ने चालान काटने का किया विरोध तो पटक-पटक कर मारा, लात-घूंसे बरसाए, यहां देखिए नगर निगम की इस दबंगई का लाइव वीडियो

भरतपुर 

भरतपुर में एक ठेले वाले को चालान काटने का विरोध करना भारी पड़ गया। वह भरतपुर नगर निगम के अफसरों के कोप का शिकार हो गया। अफसरों के इशारे पर इस गरीब ठेले वाले को न केवल बेदर्दी से मारा गया, बल्कि उसके परिवार को भी अफसरों ने नहीं बख्शा। निगम अफसरों की इस दबंगई का किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।

मामला भरतपुर शहर के जवाहर नगर इलाके में भगत सिंह चौराहे का है। इस चौराहे पर  कुंवर सिंह नाम का  व्यक्ति का सब्जी और फल का ठेला लगाता है। मंगलवार सुबह निगम के अफसर अपने अतिक्रमण हटाओ अभियान पर निकले।  कुंवर सिंह का ठेला गाइड लाइन के अनुसार नहीं लग रहा था। इस पर अधिकारियों ने 500 रुपए का चालान काट दिया। यहां तक तो निगम की कार्रवाई ठीक थी। लेकिन जब ठेले वाले ने इसका विरोध किया और दूसरी दुकानों के भी चालान काटने को कहा तो नगर निगम का अमला उस पर बुरी तरह टूट पड़ा और उसकी जमकर धुनाई कर दी। धुनाई ही नहीं उसको सड़क पर पटक-पटक कर मारा।

जो लोग उस ठेले वाले और उसके परिवार पर टूटकर पड़े उनके नाम धर्मवीर, नरेंद्र बघेल और वेदराम बताए गए। इन्होंने उस युवक के थप्पड़ जड़ दिए तो इसी दौरान ठेले वाले के भाई अभिषेक ने अधिकारी का हाथ पकड़ लिया। बस, इसके बाद तो निगम के अफसर का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उसने कुछ और लोगों को बुला लिया और फिर तो पूरे परिवार की पिटाई करवा दी। बीच-बचाव में आए महिलाओं और बुजुर्ग के भी साथ मारपीट की। जिस नाबालिग ने अधिकारी का हाथ पकड़ा था उसे बुरी तरह पीटा। उसे जमीन पर पटक कर  लात-घूसों से मारते रहे। निगम के अफसरों की इस दबंगई के बाद  मारते-पीटते अभिषेक को अपनी गाड़ी में डालकर थाने ले गए।

नगर निगम आयुक्त की यह आई सफाई
इस वाकये पर नगर निगम के आयुक्त कमल राम मीणा की सफाई आई है। उन्होंने कहा  कि भगत सिंह चौराहे पर ठेले वाले द्वारा ATM के रास्ते अतिक्रमण करने की शिकायत थी। नगर निगम की टीम द्वारा अतिक्रमण कर ठेले वालों का चालान काटा गया था। कुछ ठेले वाले न तो अतिक्रमण हटा रहे थे और न ही चालान कटवा रहे थे। वे लोग नगर निगम अधिकारियों से उलझ गए। 

निगम आयुक्त ने कहा कि जब ड्राइवर ने बीच बचाव किया तो ठेले वाले ने उसके साथ मारपीट की। तब दोनों पक्षों में हाथापाई हुई है। साथ ही नगर निगम की तरफ से अतिक्रमण करने और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में बाधा डालने की शिकायत मथुरा गेट थाने में कर दी गई है। आयुक्त का दावा है कि जो मारपीट कर रहे हैं वे ठेले वालों के ही लोग है। उन्होंने ही अतिक्रमियों के पक्ष में आकर हमारे अधिकारी व कर्मचारी के साथ मारपीट की थी।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?