भरतपुर स्थापना दिवस: ऐतिहासिक धरोहर और बेटियों के सम्मान में सजी चित्रकला प्रतियोगिता, रंगों में झलकी संस्कृति और सशक्तिकरण की छवि

भरतपुर 

भरतपुर के 292वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में डॉ. दाऊदयाल गुप्ता स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता और महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की झलक के साथ ही बेटियों के सम्मान और सशक्तिकरण को अपने चित्रों में उकेरा।

ऑफिस के लिए ये महिला रोज करती है 600 किलोमीटर का हवाई सफर, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

मुख्य अतिथि और निर्णायक मंडल
इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि जिला परिषद सीईओ मृदुल सिंह (IAS), अध्यक्षता राहुल श्रीवास्तव (IAS) ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरधारी तिवारी, स्थापना दिवस संयोजक अनुराग गर्ग, और महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राजेश चौधरी रहे।

निर्णायक मंडल में एमएसजे महाविद्यालय की सहायक आचार्य कविता वर्मा, महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय की सहायक आचार्य ऋचा शर्मा, और चित्रकला विशेषज्ञ सोनल अग्रवाल शामिल थीं।

विजेताओं की सूची
प्रतियोगिता संयोजक प्रो. डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित हुई—

  • जूनियर वर्ग (कक्षा 10 तक)
  • सीनियर वर्ग (कक्षा 11 से महाविद्यालय स्तर तक

मीडिया प्रभारी एवं सह-संयोजक नरेंद्र “निर्मल” ने जानकारी दी कि सीनियर वर्ग में 59 और जूनियर वर्ग में 47 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

डॉ. दाऊदयाल गुप्ता स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता; जूनियर वर्ग

  • प्रथम: रुद्रांश भारद्वाज (गुरु हरकिशन सीनियर सेकेंडरी विद्यालय)
  • द्वितीय: जसमीत सिंह (गुरु हरकिशन सीनियर सेकेंडरी विद्यालय)
  • तृतीय: खुशी फौजदार (पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय)
  • सांत्वना पुरस्कार: रजत (बाबा सुग्रीव सीनियर सेकेंडरी स्कूल)

सीनियर वर्ग

  • प्रथम: अनुष्का अग्रवाल (एमएसजे महाविद्यालय)
  • द्वितीय: मलावी गुलाटी (महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय)
  • तृतीय: निहारिका बंसल (शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय)
  • सांत्वना पुरस्कार: शगुन शर्मा (आरडी गर्ल्स महाविद्यालय)

डॉ. दाऊदयाल गुप्ता स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता; जूनियर वर्ग

  • प्रथम: रुद्रांश भारद्वाज (गुरु हरकिशन सीनियर सेकेंडरी विद्यालय)
  • द्वितीय: जसमीत सिंह (गुरु हरकिशन सीनियर सेकेंडरी विद्यालय)
  • तृतीय: खुशी फौजदार (पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय)
  • सांत्वना पुरस्कार: रजत (बाबा सुग्रीव सीनियर सेकेंडरी स्कूल)

सीनियर वर्ग 

  • प्रथम: अनुष्का अग्रवाल (एमएसजे महाविद्यालय)
  • द्वितीय: मलावी गुलाटी (महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय)
  • तृतीय: निहारिका बंसल (शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय)
  • सांत्वना पुरस्कार: शगुन शर्मा (आरडी गर्ल्स महाविद्यालय)

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता; जूनियर वर्ग

  • प्रथम: श्रुति चाहर (गुरु हरकिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल)
  • द्वितीय: छवि कृष्णा (एसडीएस पब्लिक स्कूल)
  • तृतीय: वंशिका गुप्ता (गुरु हरकिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल)
  • सांत्वना पुरस्कार: सौम्या शर्मा (गुरु हरकिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल)

सीनियर वर्ग 

  • प्रथम: आरजू चौधरी (महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय)
  • द्वितीय: अनुष्का अग्रवाल (एमएसजे महाविद्यालय)
  • तृतीय: रश्मि (शहीद महेश कुमार सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोगर)
  • सांत्वना पुरस्कार: देवश्री (गुरु हरकिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल)

प्रतियोगिता में शामिल गणमान्य और सहयोगी
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में फोर्टी के महामंत्री प्रदीप शर्मा, लोहागढ़ विकास परिषद के डॉ. रामदास शर्मा, सुरेश चतुर्वेदी, महेंद्र गोठी, मनीष उपाध्याय, मुरारी लाल शर्मा, दिनेश पाराशर, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विजय सिंह, तेजवीर सिंह बाबा, जल सिंह, एदल सिंह, नीलम फौजदार, रौनक कुमार, कपिल बंसल, डौलू शर्मा, सृजना चौधरी, हेमलता कटारा, नटवर सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।

संयोजकों की भूमिका और आयोजन का महत्व

लोहागढ़ विकास परिषद के समन्वयक योगेश शर्मा ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल छात्रों में सृजनात्मकता बढ़ती है, बल्कि वे अपने इतिहास और संस्कृति को भी चित्रों के माध्यम से जीवंत कर सकते हैं।

प्रतियोगिता संयोजक प्रो. डॉ. अशोक कुमार गुप्ता और मीडिया प्रभारी नरेंद्र “निर्मल” ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों की सराहना की और भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।

इस आयोजन के दौरान सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों और प्रतियोगियों ने भरतपुर के समृद्ध इतिहास और बेटियों के सशक्तिकरण को रंगों के माध्यम से उजागर किया, जिससे यह प्रतियोगिता विशेष और यादगार बन गई।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

घूसखोरी के जाल में फंसा सरकारी बैंक का मैनेजर, पकड़े जाने के बाद बिगड़ी तबीयत | आय से अधिक संपत्ति की जांच शुरू | सीबीआई की कार्रवाई से हड़कंप

पेंशन के लिए पपीहे जैसा इंतजार: अनुदानित शिक्षण संस्थाओं के समायोजित कर्मचारियों की 13 वर्षों से लंबित पीड़ा

60 लाख की डील, पहली किश्त में लिया 15 लाख कैश और फिर लगा ACB का फंदा | दो तहसीलदार रंगे हाथों गिरफ्तार

रेलवे में रिश्वतखोरी का बड़ा खेल, हेल्थ इंस्पेक्टर ने मांगे थे 1 लाख, 75 हज़ार लेते ही CBI ने दबोचा

वेतन था सरकारी, शौक थे राजा-महाराजाओं जैसे! PWD के XEN के ठिकानों पर ACB का सबसे बड़ा छापा, 4 करोड़ की बेहिसाब दौलत का खुलासा जयपुर, उदयपुर, अजमेर और ब्यावर में मिले 16 भूखंड

शिक्षा का मंदिर या घोटालों की फैक्ट्री? राजस्थान की इस यूनिवर्सिटी ने चलाई डिग्रियों की दुकान, बेच डाली 4000 फर्जी PhD, 150 करोड़ से ज्यादा का घोटाला | UGC ने लगाया 5 साल का बैन

जो सिखाते थे नियम, वही निकले बेईमान! यूनिवर्सिटी कुलपति का घोटाला बेनकाब, राज्यपाल ने कर दिया सस्पेंड

बैंकिंग से जुड़े हैं तो यह खबर पढ़ना जरूरी; अब फ्रॉड से मिलेगी 100% सुरक्षा, RBI ने बनाया बुलेट प्रूफ प्लान | अप्रैल से कर रहा है ये बड़ा बदलाव

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें