भरतपुर: एडवोकेट पिता की बेटे ने कर डाली पिटाई, पिता ने बचाव में राइफल निकाली

भरतपुर 

राजस्थान के भरतपुर में थाना मथुरागेट थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बेटे ने अपने एडवोकेट पिता की पिटाई कर दी। एडवोकेट पिता ने भी बचाव में राइफल से फायरिंग कर दी। फायरिंग से पड़ौस में दहशत फ़ैल गई। लोगों की सूचना पर थाना मथुरागेट पुलिस मौके पर पहुंच गई।

 बाप – बेटे के बीच झगड़े की यह घटना मथुरा गेट थाना इलाके में स्थित कृष्णा कॉलोनी की है। बताया गया कि बुजुर्ग एडवोकेट विजय सिंह के बेटे संजय ने शराब के नशे में अपने पिता की पिटाई कर डाली। इस पर एडवोकेट विजय सिंह ने भी राइफल लेकर फायरिंग कर दी। इससे उनका बेटा मौके से भाग गया। फायरिंग से छर्र पड़ोसी के घर में जा लगे।  सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

एडवोकेट विजय सिंह के उनका पुत्र संजय नशे का आदी है और आए दिन झगड़ा करता रहता है।  आज भी संजय ने शराब के नशे में  उनके साथ जमकर मारपीट की। जिससे उनको चोट आई। अपने बचाव के लिए फायरिंग कर दी थी। एडवोकेट का कहना है कि उनका बेटा  कोई काम नहीं करता है। सिर्फ नशा करके घूमता है।

आज सुबह संजय सामने वाले पड़ोसियों से लड़ रहा था। तभी झगड़ने की आवाज सुन पिता  घर से बाहर गए तो उन्होंने संजय को झगड़ा करने से रोका। तभी संजय पड़ोसियों को छोड़कर अपने पिता से झगड़ने लगा। दोनों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि संजय ने अपने पिता के ऊपर हमला कर दिया और घर के बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ कर दी। अपने पिता से मारपीट करने लगा। झगड़े में विजय फौजदार के चोट आई हैं।

इधर मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ गुर्जर ने बताया कि वकील के पुत्र  ने शिकायत दर्ज कराई है किपिता ने मुझ पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी। पुलिस में शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।

85 हजार थर्ड ग्रेड टीचर्स को बड़ा झटका, फिर से करना होगा तबादले के लिए आवेदन

सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: ज्ञानवापी सर्वे पर रोक से इनकार, जहां ‘शिवलिंग’ मिला उसे पूरी सुरक्षा दी जाए, पर नमाज में बाधा नहीं आए

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने भेजी राजस्थान सहित पांच राज्यों में हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश की सिफारिश, यहां जानिए डिटेल

डा. सत्यदेव आज़ाद की पुस्तक ‘वाक – कला’ का विमोचन

चर्बी की गांठ (लिपोमा) का कारण, उपचार, घरेलू नुस्खे

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा