85 हजार थर्ड ग्रेड टीचर्स को बड़ा झटका, फिर से करना होगा तबादले के लिए आवेदन

जयपुर | नई हवा ब्यूरो 

सरकार ने राजस्थान के 85 हजार थर्ड ग्रेड टीचर्स को बड़ा झटका दिया है। करीब तीन साल से तबादले का इन्तजार कर रहे इन हजारों टीचर्स को अब फिर से तबादले के लिए आवेदन करना होगा। नई ट्रांसफर पॉलिसी ने उनकी यह उलझन बढ़ाई है।

थर्ड ग्रेड टीचर्स के तबादले के लिए गहलोत सरकार ने पिछली बार तबादला पॉलिसी बनाने के ऐलान किया था। पिछले कई माह से विभाग पॉलिसी बनाने में जुटा था। शिक्षा विभाग ने अब यह नई पॉलिसी भी मंगलवार को मुख्य सचिव को भेज दी। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने खुद यह जानकारी दी है।

खास बात ये है कि नई पॉलिसी को सरकार की अप्रूवल मिलने के बाद थर्ड ग्रेड टीचर्स ट्रांसफर के लिए फिर से आवेदन देने होंगे। इसके बाद ही टीचर्स के ट्रांसफर होंगे। यानी थर्ड ग्रेड टीचर्स के ट्रांसफर में विलम्ब होना तय है। आपको बता दें कि साल 2018 में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई, उसके बाद से ही शिक्षा विभाग में थर्ड ग्रेड शिक्षकों को छोड़ सभी वर्गों में तबादले हुए

करीब तीन साल के लम्बे इंतजार के बाद अगस्त 2021 को तृतीय श्रेणी शिक्षकों से तबादलों के लिए आवेदन आमंत्रित किए 8 अगस्त से 25 अगस्त तक करीब 85 हजार शिक्षकों ने तबादलों के लिए आवेदन किए, इसके साथ ही टीएसपी क्षेत्र से नॉन टीएसपी क्षेत्र के टीचर्स से विकल्प पत्र भी भरवाए गए। 9 महीने का वक्त बीत जाने के बाद भी टीचर्स के ट्रांसफर नहीं हुए थे। लेकिन इसके बाद से ही शिक्षक तबादला सूची जारी करने की मांग शिक्षक लगातार कर रहे थे। अब फिर से आवेदन मांगने से शिक्षकों को बड़ा झटका लगा है।

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत ही जो टीचर्स उसके अंतर्गत आएगा, उनको ही ट्रांसफर में राहत दी जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल ट्रांसफर बंद होने की वजह से शिक्षकों के तबादले नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में जब स्थांतरण से रोक हटेगी तब टीचर्स के ट्रांसफर होंगे। राजस्थान में लगभग एक लाख 88 हजार टीचर्स (थर्ड ग्रेड) हैं। इनमें से 85 से ज्यादा टीचर्स ने ट्रांसफर के लिए आवेदन कर रखा है।

सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: ज्ञानवापी सर्वे पर रोक से इनकार, जहां ‘शिवलिंग’ मिला उसे पूरी सुरक्षा दी जाए, पर नमाज में बाधा नहीं आए

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने भेजी राजस्थान सहित पांच राज्यों में हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश की सिफारिश, यहां जानिए डिटेल

डा. सत्यदेव आज़ाद की पुस्तक ‘वाक – कला’ का विमोचन

चर्बी की गांठ (लिपोमा) का कारण, उपचार, घरेलू नुस्खे

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा