मोदी की नसों में अब लहू नहीं, बारूद बना गर्म सिंदूर दौड़ रहा है | अब नहीं  चलेगी एटम बम की गीदड़ भभकी | बीकानेर में पीएम मोदी की गर्जना से दहला इस्लामाबाद

बीकानेर 

बीकानेर (Bikaner) की वीरभूमि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को पाकिस्तान (Pakistan) को ऐसा सख्त संदेश दे डाला, जिससे इस्लामाबाद के सत्ता गलियारों में हड़कंप मच गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीरभूमि पर खड़े होकर पाकिस्तान को साफ-साफ शब्दों में बता दिया — अब भारत चुप रहने वाला नहीं। अब मोदी की नसों में लहू नहीं, बारूद बना सिंदूर दौड़ रहा है। और अब पाकिस्तान की एटम बम की गीदड़ भभकियां भी भारत को डरा नहीं सकतीं। पीएम की ललकार इतनी तीखी थी कि पाकिस्तान की सत्ता और सेना, दोनों को एक साथ झकझोर गई। उन्होंने कहा कि जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिला दिया गया है।

Judgment: अब सीधे नहीं बन सकते जज, पहले 3 साल पसीना बहाओ फिर मिलेगी न्याय की कुर्सी | सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए कहा – ‘22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में हमारे मासूमों पर गोलियां बरसाईं, लेकिन भारत ने 22 मिनट में उसका जवाब दे दिया।’ मोदी की जुबान से निकले ये शब्द सिर्फ बयान नहीं थे, ये चेतावनी थी — उन तमाम ताकतों के लिए जो भारत के खिलाफ साजिशें बुनते हैं।

उन्होंने साफ कर दिया – अब स्टेट और नॉन-स्टेट एक्टर की बहस खत्म। अब जो आतंक का समर्थन करेगा, वह भी उसी सजा का हकदार होगा। पाकिस्तान को चुनिंदा आतंकी ही नहीं, पूरी व्यवस्था के तौर पर जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

मोदी ने पाकिस्तान की न्यूक्लियर धमकियों पर तीखा तंज कसते हुए कहा –
‘भारत अब एटम बम की गीदड़ भभकियों से डरने वाला नहीं। जो खुद को परमाणु ताकत बताते हैं, आज उनके एयरबेस ICU में पड़े हैं। रहीम यार खान एयरबेस पर भारतीय वायुसेना के प्रहार ने ऐसा हाल कर दिया है कि पता नहीं अब वो कभी उठ पाएगा भी या नहीं।’

प्रधानमंत्री ने एलान किया कि अब भारत की नीति बदल चुकी है –

‘पहले घर में घुसकर वार किया, अब सीधा सीने पर प्रहार किया है। ये प्रतिशोध नहीं, न्याय है — भारत का नया स्वरूप है, समर्थ भारत का रौद्र रूप है।’

मोदी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा – ‘जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिला दिया गया। अब आतंक का हर ठिकाना तबाह होगा। हर कतरे का हिसाब लिया जाएगा। हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजड़ा, अब वो सिंदूर बारूद बनकर दुश्मनों को जला रहा है।’

प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के साथ सभी रिश्तों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया –
‘न व्यापार होगा, न बात। अगर होगी तो सिर्फ POK की। और अगर पाकिस्तान ने आतंकियों का निर्यात जारी रखा तो उसे पाई-पाई के लिए तरसना पड़ेगा।’

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना अब इंतजार नहीं करती, वो तय करती है कि कब, कहां और कैसे जवाब देना है। वक्त, जगह और शर्तें – अब भारत तय करेगा।

बीकानेर से उठी इस गूंज ने न सिर्फ दुश्मन को चौंकाया है, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों के सीने में जो ज़ख्म थे, उन्हें आवाज़ दे दी है — अब ये नया भारत है। ये वही भारत है जो हर वार का जवाब प्रहार से देता है। और अगर कोई आंख उठाएगा, तो उसे इतिहास में दफन कर दिया जाएगा।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

Judgment: अब सीधे नहीं बन सकते जज, पहले 3 साल पसीना बहाओ फिर मिलेगी न्याय की कुर्सी | सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

स्त्री बदल रही है…

पहलगाम में टूरिस्टों को गोलियों से छलनी करने से पहले पाक के संपर्क में थी ज्योति मल्होत्रा | कैमरा लेकर घूम रही थी, चीन भी जा चुकी | यूट्यूब के पीछे छुपा था देशद्रोह का षड्यंत्र, जानें पुलिस ने और क्या किए बड़े खुलासे

झूठ की फैक्ट्री चलाने वाला वकील सलाखों के पीछे | कोर्ट ने 10.5 साल की कैद, ₹2.51 लाख जुर्माना ठोका

पाकिस्तान पर भारत का एक और प्रहार, चलाया ‘जलास्त्र’ | अब ऐसे रोका जाएगा अफगानिस्तान से मिलने वाला पानी | पाकिस्तान में खलबली

अब ‘भार्गवास्त्र’ बनेगा दुश्मनों के ड्रोन का काल | ओडिशा में भारत ने किया स्वदेशी माइक्रो-मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण, आसमान से बरसाएगा आग और विनाश | ड्रोन युद्ध का ब्रह्मास्त्र, जिससे कांप उठेगा पाकिस्तान

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें