Judgment: अब सीधे नहीं बन सकते जज, पहले 3 साल पसीना बहाओ फिर मिलेगी न्याय की कुर्सी | सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

नई दिल्ली 

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) बनने के नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए फैसला दिया है कि अब कोई भी लॉ ग्रेजुएट सीधे जज (judge) नहीं बन सकता। अब सुप्रीम कोर्ट ने जज की कुर्सी तक पहुंचने के लिए कम से कम 3 साल की कोर्ट प्रैक्टिस अनिवार्य कर दी है।

स्त्री बदल रही है…

शीर्ष अदालत ने कहा कि पिछले 20 सालों में फ्रेश लॉ ग्रेजुएट्स को बिना अनुभव जज बना देने से कई गंभीर समस्याएं खड़ी हुई हैं। न्याय जैसे संवेदनशील क्षेत्र में सिर्फ किताबें पढ़ने और ट्रेनिंग लेने से काम नहीं चलता, बल्कि अदालत के भीतर का असली अनुभव ही जज को जिम्मेदारी निभाने लायक बनाता है।

कोर्ट की सख्त टिप्पणी

‘किताबी ज्ञान और क्लासरूम ट्रेनिंग, कोर्ट के असली अनुभव की जगह नहीं ले सकते। पहले न्याय के माहौल में काम करो, समझो कि वकील कैसे बहस करते हैं, फिर जज की कुर्सी संभालो।’

सुप्रीम कोर्ट ने माना कि एक दिन भी कोर्ट में काम न करने वाले युवा, जब सीधे न्यायिक पद पर बैठते हैं, तो उन्हें न्याय की गंभीरता और जमीनी हकीकतों को समझने में मुश्किल आती है। इसीलिए, अब 3 साल की वकालत (या लॉ क्लर्कशिप) का अनुभव अनिवार्य कर दिया गया है।

नए नियमों की अहम बातें

  • सिविल जज (जूनियर डिवीजन) बनने के लिए अब कम से कम 3 साल की कोर्ट प्रैक्टिस जरूरी होगी।
  • लॉ क्लर्क के रूप में जज के साथ किया गया कार्य अनुभव भी मान्य होगा।
  • यह नियम भविष्य की सभी भर्तियों पर लागू होगा। जिन हाई कोर्ट्स में चयन प्रक्रिया पहले से जारी है, वे इससे प्रभावित नहीं होंगे।
  • अब तक BCI रजिस्ट्रेशन और LLB डिग्री ही काफी मानी जाती थी — कई राज्यों में बिना प्रैक्टिस के भी परीक्षा देने की छूट थी।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

स्त्री बदल रही है…

पहलगाम में टूरिस्टों को गोलियों से छलनी करने से पहले पाक के संपर्क में थी ज्योति मल्होत्रा | कैमरा लेकर घूम रही थी, चीन भी जा चुकी | यूट्यूब के पीछे छुपा था देशद्रोह का षड्यंत्र, जानें पुलिस ने और क्या किए बड़े खुलासे

झूठ की फैक्ट्री चलाने वाला वकील सलाखों के पीछे | कोर्ट ने 10.5 साल की कैद, ₹2.51 लाख जुर्माना ठोका

पाकिस्तान पर भारत का एक और प्रहार, चलाया ‘जलास्त्र’ | अब ऐसे रोका जाएगा अफगानिस्तान से मिलने वाला पानी | पाकिस्तान में खलबली

अब ‘भार्गवास्त्र’ बनेगा दुश्मनों के ड्रोन का काल | ओडिशा में भारत ने किया स्वदेशी माइक्रो-मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण, आसमान से बरसाएगा आग और विनाश | ड्रोन युद्ध का ब्रह्मास्त्र, जिससे कांप उठेगा पाकिस्तान

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें