पहलगाम में टूरिस्टों को गोलियों से छलनी करने से पहले पाक के संपर्क में थी ज्योति मल्होत्रा | कैमरा लेकर घूम रही थी, चीन भी जा चुकी | यूट्यूब के पीछे छुपा था देशद्रोह का षड्यंत्र, जानें पुलिस ने और क्या किए बड़े खुलासे

हिसार 

पहलगाम (Pahalgam) की वादियों में जब गोलियां बरस रही थीं और सैलानी लाशों में बदल रहे थे, उसी वक्त एक यूट्यूबर—ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) पाकिस्तान (Pakistan) के जासूसी नेटवर्क से लाइव कनेक्ट में थी पर्दा तब उठा जब हरियाणा पुलिस ने खुलासा किया कि ये यूट्यूबर पिछले साल से पाकिस्तान के संपर्क में थी। ‘ट्रैवल विद जेओ’  नाम के चैनल से देश का भरोसा चुराने वाली ये महिला दरअसल पाकिस्तानी एजेंट दानिश की खासमखास बन चुकी थी। रविवार 18 मई, को हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने यह बड़ा खुलासा किया और बताया कि पहलगाम में जब आतंकी हमला हुआ था तब ज्योति पाकिस्तान के हाई कमीशन के दानिश के संपर्क में थी इस बीच ज्योति मल्होत्रा की कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो इस बात की ओर संकेत कर रही हैं कि कुछ तो गड़बड़ है

झूठ की फैक्ट्री चलाने वाला वकील सलाखों के पीछे | कोर्ट ने 10.5 साल की कैद, ₹2.51 लाख जुर्माना ठोका

पहलगाम से पहले पाकिस्तान, और फिर देश भ्रमण
हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन के अनुसार पुलिस को सेंट्रल एजेंसी से इनपुट मिला था, जिसके आधार पर हमने ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया वह कई बार पाकिस्तान जा चुकी है, चीन भी गई है। ज्योति पहले भी पाकिस्तान जा चुकी थी और पहलगाम हमले से तीन महीने पहले श्रीनगर और फिर खुद पहलगाम में मौजूद थी। सवाल उठता है—क्या उसने हमले से पहले रेकी की थी? उसकी तस्वीरें पाक उच्चायोग के जासूस दानिश के साथ सामने आई हैं, जिनमें वह इफ्तार पार्टी में उसके बगल में बैठी है। यही दानिश अब भारत से निष्कासित हो चुका है। एसपी के अनुसार सोशल मीडिया पर जो उसके वीडियो हैं उसके मुताबिक, पहलगाम आतंकी हमले से 3 महीने पहले श्रीनगर गई थी इस दौरान पहलगाम में भी घूमने पहुंची थीपुलिस तमाम एंगल पर जांच कर रही है

ट्रैवल व्लॉगिंग या टारगेट की रेकी?
ज्योति ने पाकिस्तान जाकर मरियम नवाज का इंटरव्यू लिया, करतारपुर से पाकिस्तानी संस्कृति की तारीफों के पुल बांधे और हर वीडियो में भारत-पाक मैत्री की चाशनी में जहर घोलती रही। तीन बार पाकिस्तान का वीजा, हर बार कैमरे के साथ और हर बार पाक अफसरों के करीब दिखना; यह बहुत बड़ा संदेह पैदा कर रहे हैं।

ज्योति मल्होत्रा पर आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और IPC की धारा 152 समेत कई धाराओं में केस दर्ज हो चुका है। पांच दिन की रिमांड शुरू हो चुकी है और जांच एजेंसियों का शक अब सिर्फ उसके अकेले पर नहीं—बल्कि उसके पीछे बैठे बड़े मास्टरमाइंड्स पर है। जांच में पाया गया कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में दानिश के जरिए ही आई

ज्योति मल्होत्रा का यूट्यूब चैनल पाकिस्तान की वीडियो से भरा हुआ है. तीन बार पाकिस्तान का वीजा मिलना आसान बात नहीं हैकहा तो ये भी जा रहा है ज्योति चौथी बार भी पाकिस्तान जाने की योजना बना रही थी लेकिन उससे पहले ही उसका राज पुलिस के सामने खुल गया बार-बार ज्योति का पड़ोसी मुल्क जाना भी ये सवाल खड़ा करता है कि क्या वो कोई विशेष जानकारी देने के लिए पाकिस्तान जाती थी जिसके कारण उसे आसानी से वीजा मिल जाता था

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

झूठ की फैक्ट्री चलाने वाला वकील सलाखों के पीछे | कोर्ट ने 10.5 साल की कैद, ₹2.51 लाख जुर्माना ठोका

पाकिस्तान पर भारत का एक और प्रहार, चलाया ‘जलास्त्र’ | अब ऐसे रोका जाएगा अफगानिस्तान से मिलने वाला पानी | पाकिस्तान में खलबली

अब ‘भार्गवास्त्र’ बनेगा दुश्मनों के ड्रोन का काल | ओडिशा में भारत ने किया स्वदेशी माइक्रो-मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण, आसमान से बरसाएगा आग और विनाश | ड्रोन युद्ध का ब्रह्मास्त्र, जिससे कांप उठेगा पाकिस्तान

भारत मंगाएगा S-400 की नई खेप, S-500 की हो सकती है एंट्री, रूस ने साथ मिलकर काम का दिया प्रस्ताव | डर से कांपा पाकिस्तान

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें