गोपालपुर (ओडिशा)
पाकिस्तान की साजिशें अब राख होंगी, आसमान से बरसेंगे ‘भार्गवास्त्र’! भारत ने स्वदेशी तकनीक से बना एक और हथियार दुनिया के सामने पेश कर दिया है — ऐसा हथियार जो दुश्मन के दर्जनों ड्रोन को सेकंडों में राख कर सकता है। नाम है ‘भार्गवास्त्र’ (Bhargavastra) — माइक्रो-मिसाइल पर आधारित भारत का पहला हार्ड-किल काउंटर ड्रोन सिस्टम।
इस देसी आयरन डोम को तैयार किया है सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड (SDAL) ने। इसका सफल परीक्षण ओडिशा के गोपालपुर स्थित सीवर्ड फायरिंग रेंज में किया गया, जिसमें 2 सेकंड के भीतर दो माइक्रो रॉकेट साल्वो मोड में दागे गए और सटीक निशाना साधा गया।

क्या है ‘भार्गवास्त्र’?
- यह एक माइक्रो-मिसाइल आधारित रक्षा प्रणाली है जो विशेष रूप से ड्रोन झुंडों से निपटने के लिए डिज़ाइन की गई है।
- सेकंडों में एक साथ कई ड्रोन को पहचानकर उन्हें तबाह कर सकती है।
- कम लागत, हाई इम्पैक्ट वाला सिस्टम — जिससे अब भारत को विदेशी एंटी-ड्रोन सिस्टम पर निर्भर नहीं रहना होगा।
टेस्टिंग में दिखाया गज़ब का पराक्रम
- गोपालपुर रेंज में तीन चरणों में चार रॉकेट टेस्ट किए गए
- सभी ने 100% टारगेट हिट किया
- साल्वो मोड में दो रॉकेट केवल 2 सेकंड में फायर हुए — यह तेज़ी दुश्मनों को चौंका देने के लिए काफी है
- परीक्षण की निगरानी आर्मी एयर डिफेंस के वरिष्ठ अफसरों ने की
नाम वही, विनाश नया — क्यों है ‘भार्गवास्त्र’ खास?
इस सिस्टम का नाम महर्षि परशुराम के प्रचंड अस्त्र “भार्गवास्त्र” से लिया गया है — महाभारत के समय का वह अस्त्र जिसे रोक पाना असंभव था। अब उसी भाव से प्रेरणा लेते हुए भारत ने भविष्य के युद्धों के लिए ‘भार्गवास्त्र’ को फिर से जिंदा किया है — टेक्नोलॉजी के रूप में।
कांप जाएंगे पाकिस्तान और उसके दोस्त
SDAL के प्रवक्ताओं ने कहा कि ये सिस्टम बड़े पैमाने पर ड्रोन हमलों से निपटने के लिए अब भारत की सबसे अहम ताकत बनेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि ‘भार्गवास्त्र’ आने वाले समय में भारतीय सेना के लिए वो ढाल बनेगा जो हर आधुनिक खतरे को हवा में ही खत्म कर देगा।
इस तकनीक को मिल रही सराहना को देखते हुए इसे “भारत का आयरन डोम” भी कहा जा रहा है — लेकिन यह डोम सिर्फ रक्षा नहीं करेगा, दुश्मन को वहीं ढेर भी करेगा। ‘भार्गवास्त्र’ अब सिर्फ एक नाम नहीं, ये दुश्मनों के लिए संदेश है — आसमान में उड़ना है तो सोच लो, नीचे भारत है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें