जिंदा जल गए 26 लोग, बेकाबू बस खंभे से टकराई, डिवाइडर पर चढ़ी, पलटी और फिर लग गई आग । बस में ही हो गए राख, ढूंढ़ते रह गए दरवाजा

बुलढाणा  

इस समय महाराष्ट्र से एक बहुत बड़ी और दुखद खबर आ रही है। एक बेकाबू बस खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई। इसके बाद बस के डीजल टैंक से रिसाव शुरू हो गया जिससे बस में भीषण आग लग गई। बस बायीं तरफ पलटी जिसके कारण यात्री बस का दरवाजा ढूंढ़ते रह गए और उनको बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला और 333 में से 26 यात्री बस में ही राख के ढेर में तब्दील हो गए। बाकी यात्री खिड़कियों को तोड़कर जैसे-तैसे बाहर निकले। वे भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की शिकार हुई बस विदर्भ ट्रैवेल्स की थी।

कर्मचारियों को प्रथम वेतन वृद्धि 6 माह में मिलना हुआ सुनिश्चित, अब वेतन वृद्धि की होगी दो तिथियां | गहलोत मंत्रिमंडल की बैठक में मिली मंजूरी | महिला कार्मिकों के हित में हुआ ये फैसला

घटना महाराष्ट्र के बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर सिंदखेड राजा स्थित पिंपलखुटा गांव के पास शुक्रवार आधी रात के बाद करीब दो बजे की है।  बस नागपुर से पुणे जा रही थी बुलढाणा के  एसपी सुनील कड़ासेन ने कहा, ”बस में कुल 33 लोग सवार थे, जिनमें से 26 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। बस का ड्राइवर भी बच गया और उसने कहा कि टायर फटने के बाद बस पलट गई, जिससे बस में आग लग गई। घायलों को बुलढाणा सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

बस पलटने के बाद सड़क पर डीजल फैल गया जिससे आग लग गई। आग लगने से बस भी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। हादसे में यात्री इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनको पहचानना मुश्किल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्क्षियों के अनुसार, बस पहले नागपुर से औरंगाबाद की ओर जाने वाले मार्ग पर दाहिनी ओर एक लोहे के खंभे से टकराई। ड्राइवर ने बस से संतुलन खो दिया। बस रोड के बीच बने कंक्रीट के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस बायीं तरफ पलटी, जिससे बस का दरवाजा नीचे आ गया। ऐसे में लोगों के पास बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था। यात्री चीखते चिल्लाते आग की लपटों के बीच जलकर राख हो गए।

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

कर्मचारियों को प्रथम वेतन वृद्धि 6 माह में मिलना हुआ सुनिश्चित, अब वेतन वृद्धि की होगी दो तिथियां | गहलोत मंत्रिमंडल की बैठक में मिली मंजूरी | महिला कार्मिकों के हित में हुआ ये फैसला

छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती की गोली मारकर हत्या | घर में घुसे थे चार बदमाश, ग्रामीणों ने एक  को पकड़ा और पेड़ से बांध कर पीटा

सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू हुई नई लीव पॉलिसी, जानिए क्या है इसमें ख़ास | अब इतने दिनों की मिलेगी स्पेशल छुट्टी

डीग में स्थापित होगा संग्रहालय, सरकार ने मंजूर किए 4.21 करोड़ | भरतपुर के राजवंश सहित बनेंगी आठ गैलरी