DRM कार्यालय के स्टेनोग्राफर को कारावास, पचास हजार की घूस लेते हुए पकड़ा गया था

रेवाड़ी 

हरियाणा के रेवाड़ी में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार दीवान की अदालत ने जयपुर DRM कार्यालय के एक स्टेनोग्राफर को घूस के एक मामले में चार साल के कारावास की सजा सुनाई है। उस पर पचास हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। यह स्टेनोग्राफर रेलवे में गैंगमैन की नौकरी दिलाने के नाम पर 50 हजार की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया था।

जिस स्टेनोग्राफर को सजा सुनाई गई है उसका नाम जगदीश चौधरी है। वह घूस लेने के लिए जयपुर से चलकर रेवाड़ी आया था, जहां पर पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को देकर उसे रंगे हाथों पकड़वा दिया था। उसने गैंगमैन की नौकरी लगवाने के लिए चार लाख की घूस मांगी थी।

यह है पूरा मामला
राजस्थान के जिला दौसा के गांव काटरवाड़ा निवासी हाल बावल त्रिलोकचंद ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था उसे अपने दोस्त के बेटे को रेलवे में नौकरी पर लगवाना था। इसके उसके दोस्त गांव जलालपुर निवासी चितरसिंह ने बताया कि डीआरएम कार्यालय का स्टेनोग्राफर जगदीश चौधरी पैसे लेकर रेलवे में नौकरी लगवाता है।

परिवादी की शिकायत के अनुसार उसने जयपुर DRM कार्यालय के स्टेनोग्राफर  जगदीश चौधरी से सम्पर्क किया तो उसने अपनी ऊपर तक पहुंच बताते हुए रेलवे में गैंगमैन के तौर भर्ती के लिए  4 लाख रुपए मांगे। परिवादी ने बताया कि 11 फरवरी 2017 को स्टेनोग्राफर जगदीश चौधरी ने उसे रेवाड़ी बुलाया और 50 हजार रुपए वह नकद लेगा और शेष 3.50 लाख रुपए की राशि का चेक लाने को कहा।

इस  पर परिवादी त्रिलोकचंद ने  डीएसपी मोहम्मद जमाल को शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद जगदीश चौधरी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। अदालत की तरफ से सभी साक्ष्य और गवाहों को सुनने के बाद जगदीश चौधरी को 4 साल की सजा और 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

अब दिल्ली में तीनों निगमों का होगा विलय, केंद्र ने केजरीवाल सरकार के पर कतरने की दिशा में बढ़ाया बड़ा कदम

समायोजित शिक्षाकर्मियों को पुरानी पेंशन देने का मामला: राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जवाब

बैंककर्मी गए तो थे कर्ज की वसूली करने, परिवार का हाल देखा तो ‘सपनों का आशियाना’ ही बनवा दिया

‘जहां-जहां कांग्रेस हार रही उन राज्यों में कम होते चले गए गधे’

अगर आपने भी लगाए हैं इस शेयर में पैसे तो तुरंत बेच दें, जीरो होने वाली है कीमत

रेलवे के ये कर्मचारी अब यूनियन में नहीं बन सकते पदाधिकारी

रेलवे बोर्ड के नए निर्देश: पदोन्नति के लिए रेल कर्मचारियों को अब देनी होंगी दो परीक्षा

रेलवे का नया आदेश: अब इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा ओवर टाइम भत्ता, इंक्रीमेंट भी बंद, पदोन्नति भी नहीं मिलेगी

CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर ई-टॉयलेट टेंडर दिलाने के नाम पर 6.80 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, FIR दर्ज