बिहार में सात जजों के खिलाफ बड़ा एक्शन, सभी शक्तियां छीनीं, सुनवाई भी नहीं कर सकेंगे

पटना 

बिहार में पटना हाई कोर्ट ने अलग-अलग जिलों में तैनात 7 जजों को काम करने से रोक दिया है। इन सभी को न्यायिक व प्रशासनिक शक्तियों से वंचित कर दिया गया है। ये आदेश बुधवार यानी आज से ही लागू हो गए हैं।

पटना हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक इन सभी की न्यायिक एवं प्रशासनिक शक्तियां तत्काल प्रभाव से निरस्त का दी गई हैं। इन जजों के खिलाफ इतनी कड़ी कार्रवाई क्‍यों की गई, यह अभी पता नहीं चल पाया है।

इन जजों के खिलाफ लिया एक्शन
पटना हाई कोर्ट ने खगड़िया के फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज श्री राज कुमार-ll, मधुबनी के एडीजे इशरातुल्लाह, कटिहार के डीएलएसए के सचिव श्री विपुल सिन्हा, बांका के एडीजे चंद्र मोहन झा, पटना के एडीजे शत्रुघन सिंह, रोहतास, (सासाराम) के एडीजे परिमल कुमार मोहित और मुजफ्फरपुर (पश्चिम) के सब जज सह एसीजेएम सतीश चंद्र को तत्काल प्रभाव से सभी न्यायिक तथा प्रसाशनिक शक्तियों से वंचित कर दिया है।