उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए राजस्थान के इन कर्मचारियों को मिलेगा सवैतनिक मतदान अवकाश

जयपुर 

उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राजस्थान राज्य के कर्मचारियों और अधिकारियों को मतदान के दिन का सवैतनिक अवकाश मिलेगा।

राजस्थान सरकार के सामान्य प्रशासन (ग्रुप-2) विभाग जयपुर की ओर से लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135- बी के प्रावधानों के अंतर्गत जारी आदेशों के अनुसार यह सवैतनिक अवकाश राजस्थान के उन कर्मचारियों और अधिकारियों को मिलेगा जो उत्तरप्रदेश राज्य के  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं।

आदेशों के अनुसार राजस्थान के ऐसे कर्मचारियों को आवेदन करने पर मतदान के दिन का अवकाश प्रदान किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में मतदान सात चरणों में सम्पन्न होंगे। जिसके तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी,  20 फरवरी, 23 फरवरी  27 फरवरी, 03 और  07 मार्च  को वोट डाले जाएंगे।

REET-2021 Paper Leak Scam को लेकर विधान सभा में हंगामा, ‘रीट की CBI जांच करवाए सरकार’ बैनर  लेकर सदन में पहुंचे भाजपा विधायक

टोंक में PWD के कनिष्ठ सहायक ने किया सुसाइड, REET में पास करवाने के एवज में ले रखे थे 40 लाख, सुसाइड नोट में खोले दलालों के नाम, पुलिस ने SOG को अवगत कराया