अब Jaipur Nagar Nigam में एसीबी का धावा, संविदाकर्मी को घूस लेते हुए दबोचा

जयपुर 

ACB ने बुधवार को जयपुर नगर निगम ग्रेटर में धावा बोला। इस बार ACB ने  एक संविदाकर्मी को नौ हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। उसने यह घूस यूडी टैक्स का बकाया नहीं निकालने की एवज में ली थी।

गिरफ्तार संविदाकर्मी का नाम  पंकज चौधरी है और वह यूडी टैक्स कलेक्शन करने वाली निजी कंपनी का कर्मचारी है। एसीबी जयपुर के एएसपी नरोत्तम वर्मा ने बताया कि इस संबंध में परिवादी की ओर से एसीबी में शिकायत दी गई थी। शिकातय को पुख्ता करते हुए एसीबी ने जाल बिछाया और संविदाकर्मी पंकज चौधरी को 9 हजार रूपए की रिश्वत लेते दबोच लिया । रिश्वत की ये रकम परिवादी के बकाया यूडी टैक्स नहीं निकालने की एवज में ली गई थी । आरोपी की ओर से 10 हजार रूपए की रिश्वत मांगी गई थी। जिसके बाद सौदा 9 हजार रूपए में तय किया गया था।

जिस कम्पनी ने लगाया उससे भी होगी पूछताछ
एसीबी आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। एसीबी अफसरों ने बताया कि पीडित व्यक्ति के अलावा और कौन लोग थे जिनसे रुपए लिए जाने की तैयारी थी इस बारे में  भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जिस निजी कंपनी से आरोपी को लगाया गया है उस कंपनी के पदाधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है।

बिहार में सात जजों के खिलाफ बड़ा एक्शन, सभी शक्तियां छीनीं, सुनवाई भी नहीं कर सकेंगे

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए राजस्थान के इन कर्मचारियों को मिलेगा सवैतनिक मतदान अवकाश

REET-2021 Paper Leak Scam को लेकर विधान सभा में हंगामा, ‘रीट की CBI जांच करवाए सरकार’ बैनर  लेकर सदन में पहुंचे भाजपा विधायक

टोंक में PWD के कनिष्ठ सहायक ने किया सुसाइड, REET में पास करवाने के एवज में ले रखे थे 40 लाख, सुसाइड नोट में खोले दलालों के नाम, पुलिस ने SOG को अवगत कराया

आपको बता दें कि एसीबी टीम ने सोमवार को जयपुर  जेडीए  में बड़ा धावा बोला  और जोन 4 की उपायुक्त ममता यादव समेत 5 लोगों को 1.10 लाख की घूस लेते हुए दगिरफ्तार किया था।