REET-2021 Paper Leak Scam को लेकर विधान सभा में हंगामा, ‘रीट की CBI जांच करवाए सरकार’ बैनर  लेकर सदन में पहुंचे भाजपा विधायक

जयपुर 

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र (Rajasthan Budget session 2022) बुधवार को हंगामे के साथ शुरू हो गयाराज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण शुरू होने साथ ही REET-2021 Paper Leak Scam फ्रंट पर आ गया भाजपा विधायक ‘रीट की CBI जांच करवाए सरकार’ के बैनर पोस्टर लिए सदन में पहुंचे

राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण की शुरुआत से पहले संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया समेत भाजपा के विधायक रीट परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग को लेकर खड़े हो गए और राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी अपनी मांग को दोहराते रहे

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में राजस्थान सरकार की कोरोना के प्रबंधन को लेकर तारीफ की इस दौरान भी भाजपा विधायक लगातार राज्यपाल कलराज मिश्र से यह अपील करते हुए दिखाई दिए कि वह राजस्थान सरकार को रीट परीक्षा की जांच सीबीआई से करवाने के निर्देश देंराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान लगातार आरएलपी के विधायक नारायण बेनीवाल लगातार राज्यपाल से यह कहते रहे कि वह सरकार को रीट परीक्षा पत्र लीक मामले की जांच को सीबीआई को सौंपने के निर्देश दें हालांकि राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी विपक्ष के नेताओं से अपील की कि वह अपने स्थान पर बैठकर अभिभाषण सुनें

टोंक में PWD के कनिष्ठ सहायक ने किया सुसाइड, REET में पास करवाने के एवज में ले रखे थे 40 लाख, सुसाइड नोट में खोले दलालों के नाम, पुलिस ने SOG को अवगत कराया