राम मंदिर की सुरक्षा में सेंध! नमाज, नारे और हिरासत—अयोध्या के अभेद्य घेरे के भीतर तीन संदिग्ध कैसे पहुंचे?

अयोध्या (Ayodhya) राम मंदिर (Ram Mandir) परिसर में सुरक्षा घेरा तोड़कर तीन संदिग्धों के पहुंचने से हड़कंप मच गया। नमाज की कोशिश और नारेबाजी के बाद सुरक्षा बलों ने हिरासत में लिया, खुफिया एजेंसियां साजिश के एंगल से जांच कर रही हैं।

अयोध्या 

जिस राम मंदिर को देश की सबसे मजबूत और अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था का प्रतीक माना जाता है, उसी परिसर के भीतर शनिवार को ऐसा दृश्य सामने आया जिसने सुरक्षा एजेंसियों को तत्काल अलर्ट मोड में ला दिया। भारी भीड़ के बीच तीन संदिग्धों का मंदिर परिसर में दाखिल होना, फिर दक्षिण परकोटे के पास नमाज की कोशिश और नारेबाजी—इस पूरी घटना ने न सिर्फ हड़कंप मचाया, बल्कि मल्टी-लेयर सिक्योरिटी सिस्टम पर गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए।

जनवरी की सैलरी में बड़ा ट्विस्ट! DA में 5% उछाल की आहट, 8वें वेतन आयोग की चाल से बढ़ेगा कर्मचारियों का ग्राफ

बताया जा रहा है कि ये तीनों संदिग्ध गेट नंबर D-1 से श्रद्धालुओं के साथ ही अंदर दाखिल हुए। भीड़ का फायदा उठाते हुए वे सुरक्षा घेरा पार कर मंदिर के संवेदनशील हिस्से तक पहुंचने में कामयाब रहे। सीसीटीवी फुटेज की शुरुआती जांच में सामने आया है कि तीनों के हाव-भाव आम श्रद्धालुओं जैसे थे, जिससे पहली नजर में वे सुरक्षा कर्मियों की नजर से बच निकले।

मंदिर परिसर में पहुंचते ही कश्मीरी वेशभूषा में मौजूद युवक ने दक्षिणी परकोटे के पास ‘सीता रसोई’ क्षेत्र में चादर बिछाकर नमाज पढ़ने की कोशिश शुरू कर दी। वहां तैनात एसएसएफ और सीआरपीएफ के जवानों को जब गतिविधि संदिग्ध लगी, तो उन्होंने तत्काल हस्तक्षेप किया। सूत्रों के अनुसार, रोके जाने पर युवक ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर उसे और उसके साथ मौजूद युवक व युवती को दबोच लिया।

हिरासत में लिए गए मुख्य युवक की पहचान अहमद शेख के रूप में हुई है, जो जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले का निवासी बताया जा रहा है। उसके पास से बरामद आधार कार्ड के आधार पर पहचान की पुष्टि की जा रही है। उसके साथ एक अन्य युवक और सोफिया नाम की युवती को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस अब यह खंगाल रही है कि ये तीनों अयोध्या कब पहुंचे, कहां ठहरे और उनके संपर्क किस-किस से रहे।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आईबी, एलआईयू और यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी संयुक्त रूप से पूछताछ में जुटे हैं। एजेंसियां इस पहलू पर खास फोकस कर रही हैं कि यह कोई आकस्मिक हरकत थी या इसके पीछे किसी बड़ी साजिश की पटकथा लिखी गई थी।

घटना के बाद पूरे अयोध्या धाम की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। शहर के प्रमुख प्रवेश द्वारों पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और मंदिर परिसर की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। राम नगरी में फिलहाल शांति है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां किसी भी जोखिम को लेकर अब एक भी चूक के मूड में नहीं हैं।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

जनवरी की सैलरी में बड़ा ट्विस्ट! DA में 5% उछाल की आहट, 8वें वेतन आयोग की चाल से बढ़ेगा कर्मचारियों का ग्राफ

सरकारी दफ्तर में ‘एप्पल डील’ का भंडाफोड़, बिल पास कराने के बदले iPhone-16 Pro लेते पकड़ा गया जलदाय विभाग का सुपरिटेंडेंट इंजीनियर

लैंड फॉर जॉब केस में लालू यादव परिवार कटघरे में; कोर्ट बोली—सरकारी पद की आड़ में आपराधिक गिरोह की तरह चला खेल

रेलवे बोर्ड का नया आदेश, परिवार की परिभाषा बदली; माता-पिता के बाद भी बेटियों के नाम जारी रहेंगे ये ख़ास लाभ

कोविड में बच्चों की थाली पर डाका | राजस्थान मिड डे मील योजना में ₹2000 करोड़ का महास्कैम, ACB की बड़ी कार्रवाई, 21 के खिलाफ केस

पेपर से पहले हो गया था सौदा! | STF के खुलासे के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा रद्द

डिग्री नहीं, फर्जीवाड़े की फैक्ट्री थी ये ‘यूनिवर्सिटी’ | डायरेक्टर अरेस्ट, 10 हजार संस्थानों का देशव्यापी जाल उजागर | व्हाट्सऐप से सौदा, कूरियर से डिग्री… और नौकरी पक्की!

दुनिया के पानी में खामोश कातिल | ‘दिमाग खाने वाला अमीबा’ अब सिर्फ डरावनी कहानी नहीं, उभरता वैश्विक खतरा

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।