एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: भारत की हॉकी में पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत, 3-1 से धोया, हरमनप्रीत का डबल धमाल

ढाका 

एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से धो दिया टीम इंडिया के स्टार हरमनप्रीत सिंह ने चौथे क्वार्टर में टीम इंडिया के लिए तीसरा गोल किया और जीत को पक्का कर दिया एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के इस महामुकाबले में जीत हासिल कर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के शुक्रवार को हुए इस मुकाबले में भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल किए। एक गोल आकाशदीप सिंह ने किया। इनमें से पहला आठवें मिनट और दूसरा 53वें मिनट में आया दोनों ही गोल पेनाल्टी कॉर्नर से किए गए थे जबकि आकाशदीप सिंह ने मैच के 42वें मिनट में गोल दागा पाकिस्तान की ओर से सिर्फ एक गोल हुआ जो जुनैद मंजूर ने 45वें मिनट में लिया

भारत के सात अंक
आज ढाका में खेले गए एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के इस मुकाबले में जीत के साथ भारत के 7 अंक हो गए हैं। भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना भी अब पक्का हो गया है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की ये दूसरी जीत है इससे पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 9-0 से मात दी थी, जबकि पाकिस्तान अभी भी अपनी पहली जीत के इंतजार में है पाकिस्तान का पहला मुकाबला जापान से हुआ था, जो कि ड्रॉ था पाकिस्तान की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में केवल 5 ही टीम खेल रही हैं

2018 में दोनों टीमें रहीं थी संयुक्त विजेता
मस्कट में खेले गए एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत-पाकिस्तान का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। तब दोनों टीम को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। टोक्यो ओलंपिक 2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारत की टीम इस वक्त वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-5 पर है

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?