गाजियाबाद के छात्र की कनाड़ा में गोली मारकर हत्या

गाज़ियाबाद 

उत्तरप्रदेश के जिला गाजियाबाद के एक छात्र  की कनाडा के टोरंटो शहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। कार्तिक वासुदेव गाजियाबाद में साहिबाबाद क्षेत्र स्थित राजेंद्रनगर सेक्टर-पांच का रहने वाला था।

मृतक छात्र का नाम कार्तिक वासुदेव है और उसके पिता हितेश वासुदेवा गुरुग्राम की एक कंपनी में जॉब करते हैं। घर में कार्तिक की मां, पिता और भाई हैं। तीनों इस वक्त सदमे में हैं। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। कार्तिक का छोटा भाई डीएवी स्कूल में 10वीं का छात्र है, जबकि मां गृहणी हैं।

मृतक कार्तिक का गमजदा परिवार

कार्तिक के परिवार को शुरुआत में कार्तिक के लापता होने की सूचना मिली थी, लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी हत्या हो जाने की सूचना परिजनों को मिली। मृतक के  पिता हितेश वासुदेव के अनुसार, उनका बेटा MBA (ग्लोबल मार्केट मैनेजमेंट) की पढ़ाई करने के लिए इसी साल 4 जनवरी को ही टोरंटो गया था। वह पढ़ाई के साथ एक रेस्टोरेंट में पार्ट टाइम जॉब भी कर रहा था।

पिता के अनुसार, कार्तिक के दोस्तों ने बताया कि कनाडा समय के अनुसार, शाम 5 बजे टोरंटो में मेट्रो स्टेशन के बाहर सब-वे में कार्तिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कार्तिक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकला था, तभी किसी ने गोली चला दी। टोरंटो पुलिस ने कार्तिक के दोस्तों को खबर दी। इसके बाद परिजनों तक बात पहुंची।

कार्तिक के पिता हितेश ने भावुक होते हुए कहा- ‘कार्तिक अब इस दुनिया में नहीं रहा। फिलहाल मेरे पास और कोई जानकारी नहीं है। हम कनाडा में सुबह होने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे और कुछ जानकारी ले सकें। हमें सिर्फ इतना पता चला है कि किसी नीग्रो (ब्लैक शख्स) ने हत्या की है।’  शव को भारत लाने में करीब तीन दिन लग जाएंगे।

गार्ड को गोली मारकर ATM में कैश डालने जा रही वैन से पौने तीन करोड़ लूट ले गए बदमाश

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया: ड्रिल मशीन से खोले गए थे लॉकर, फोरेंसिक जांच में खुलासा

UPTET Result 2021: जारी हुआ यूपीटीईटी रिजल्ट

CBI ने PNB सहित पांच बैंकों  में पकड़ा 1392 कराेड़ का Fraud, FIR दर्ज

बैंक के कैशियर को सात साल का कारावास, 2.19 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना, जानिए वजह

UP: सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के लॉकर्स से चोरी हुए ढाई करोड़ के जेवर, हिरासत में लिए दो बैंक कर्मचारी

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी पर अब लग सकता है ब्रेक, जानिए इसकी वजह

7th Pay Commission: DA के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस में भी 3% का होगा रिविजन! इतना होगा फायदा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा