दो हजार का नोट बंद, वापस लेगा RBI, इस डेट तक बैंक में कराएं जमा | यहां देखिए RBI का आदेश

नई दिल्ली 

भारत में अब दो हजार का नोट देखने को नहीं मिलेगा सरकार ने देश की इस सबसे बड़ी करेंसी को अब इसे बंद करने का फैसला किया हैभारतीय रिजर्व बैंक (RBI )ने कहा है की 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर तो रहेगा, लेकिन इसे सर्कुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा

भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के बैंकों को सलाह दी है कि 2000 रुपये के मूल्य के नोट को तत्काल प्रभाव से जारी करना बंद कर दिया जाए। ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत रिजर्व बैंक ने ये फैसला लिया है। साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को जारी किया था। धीरे-धीरे यह नोट ATM से भी गायब हो गया था। लेकिन अब RBI ने कहा है कि अब यह नोट नहीं छापा जाएगा। मार्किट में जो हैं वो वापस लिए जाएंगे। बैंक अब आगे से दो हजार का नोट सर्कुलेट नहीं करेगा। 

भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के बैंकों को सलाह दी है कि 2000 रुपये के मूल्य के नोट को तत्काल प्रभाव से जारी करना बंद कर दिया जाए ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत रिजर्व बैंक ने ये फैसला लिया है30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोटों को बैंक में जमा कराया जा सकता है।   रिजर्व बैंक अनुसार, 23 मई 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोटों को अन्य मूल्यवर्ग के नोटों से बदले जा सकते हैंनोट बदलने की सीमा 20,000 रुपये है

रिजर्व बैंक ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ी जानकारी दी थी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019-20, वित्त वर्ष 2020-21 और वित्त वर्ष 2021-22 में 2000 रुपये के एक भी नोट नहीं छापे गए हैं इस वजह से बाजार में 2000 रुपये के नोटों का सर्कुलेशन कम हुआ है

देश में 2000 के नोट सबसे ज्यादा चलन में वर्ष 2017-18 के दौरान रहे. इस दौरान बाजार में 2000 के 33,630 लाख नोट चलन में थे इनका कुल मूल्य 6.72 लाख करोड़ रुपये था  2021 में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में ये जानकारी दी थी कि पिछले दो साल से 2000 रुपये के एक भी नोट की छपाई नहीं हुई है वित्त मंत्री ने कहा था कि RBI की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019-20 के बाद से 2000 रुपये के नोट की छपाई नहीं हुई है

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

फिर भाजपा के हुए पूर्व मंत्री सुभाष महरिया, ये पूर्व IAS और IPS भी हुए शामिल | महरिया का यह त्यागपत्र हुआ वायरल

गहलोत सरकार ने देर रात फिर किए IAS के तबादले, चार नए जिलों में OSD भी लगाए, 15 मई की सूची के कुछ तबादले निरस्त | जानिए; किसको कहां का मिला जिम्मा

गहलोत-पायलट समर्थकों में जूतमपैजार, जमकर चले लात-घूसे, पुलिस को करना पड़ा दखल, आरटीडीसी चेयरमैन को सुरक्षा घेरे में निकाला | देखिए वीडियो

सुप्रीम कोर्ट से ममता सरकार को बड़ा झटका,’द केरल स्टोरी’ से हटाया बैन, बंगाल में रिलीज होगी | शीर्ष अदालत ने कहा- लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखना राज्य की जिम्मेदारी, फिल्म बैन करने लगे तो लोग सिर्फ कार्टून या खेल ही देख पाएंगे

अनुदानित से हुए समायोजित शिक्षाकर्मियों का कौन बनेगा संकट मोचक?| व्यथा RVRES कार्मिकों की

बैंकों में पड़े 35 हजार करोड़ का कोई दावेदार नहीं, अब खोज-खोज कर लौटाएंगे पैसा | शुरू होने जा रहा है ये स्पेशल कैम्पेन

मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में इंजीनियर्स, स्टेशन कंट्रोलर सहित कई पदों के लिए निकली बम्पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई