ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा: मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, 233 यात्रियों की मौत, 900 यात्री घायल, कई की हालत गंभीर

बालासोर 

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई इसमें कम से कम पचास यातियों की मौत हो गई और चार सौ से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की सूचना है। घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है। तीन सौ यात्रियों को निकाल लिया गया है, लेकिन अभी मौके पर सात सौ यात्रियों के फंसे होने की जानकारी मिली है। इसलिए मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। रेल मंत्रालय ने मुआवजे का एलान कर दिया है।  

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा रेल दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।

बताया जा रहा है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10-12 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद दूसरी लाइन पर सामने से आ रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस से टकरा गए।

तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके पर पहुंच गई हैंवहीं बालासोर कलेक्टर को भी सभी जरूरी व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर एसआरसी को भी सूचना दे दी गई हैओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि करीब 50 एंबुलेंस को लोगों को ले जाने के लिए लगाया गया है लेकिन घायलों की संख्या बहुत ज्यादा हैइसलिए घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए बड़ी संख्या में बसें जुटाई जा रही हैं

आगरा में हैरान कर देने वाली घटना, दुल्हन को किन्नर बता रिश्तेदारों के सामने उतार दिए कपड़े

हादसा बालासोर में शुक्रवार शाम करीब सात बजे बहनागा स्टेशन के पास हुआटक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी और ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए अभी तक की जानकारी के मुताबिक कोरोमंडल की सात बोगियां पटरी से उतर गई हैं हादसे में जख्मी घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भर्ती करा दिया गया है फिलहाल इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है

मुआवजे का ऐलान
कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है। उन्होंने ट्वीट करके बताया कि ओडिशा के दुर्भाग्यशाली हादसे में जान गंवाने वाले के परिजनों को 10 लाख, घायलों को 2 लाख और हल्की चोट लगने वालों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर जारी

  • इमरजेंसी कंट्रोल रूम: 6782262286
  • हावड़ा: 033-26382217
  • खड़गपुर: 8972073925, 9332392339
  • बालासोर: 8249591559, 7978418322
  • कोलकाता शालीमार: 9903370746
  • रेलमदद: 044- 2535 4771
  • चेन्नई सेंट्रल रेलवे: 044- 25330952, 044-25330953 और 044-25354771

5 ट्रेंनें रद्द और 5 डायवर्ट की गईं
हादसे के कारण रेलवे ने छह ट्रेनों को कैंसल कर दिया है, जबकि पांच को दूसरे रूप पर भेज दिया है पुरी एक्सप्रेस 12837, यशवंतपुर एक्सप्रेस 12863, संतरागाछी पुरी स्पेशल 02837, शालीमार संबलपुर 20831, चेन्नई मेल 12839 को रद्द  कर दिया गया है

नोट: अपने मोबाइल पर  नई हवा’ की  खबरें  नियमित प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें 

आगरा में हैरान कर देने वाली घटना, दुल्हन को किन्नर बता रिश्तेदारों के सामने उतार दिए कपड़े

RBSE 10वीं के नतीजे घोषित, यहां मिलेगा Direct Link| 90.49 फीसदी हुए पास , बेटियां फिर आगे निकलीं

अब राजस्थान में लव जिहाद की शिकार हुई युवती, टुकड़े-टुकड़े करने की मिली धमकी तो पहुंच गई थाने, फिर ये हुआ | इस वीडियो में सुनिए पीड़िता की दास्तान

Big News: तीन साल से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों और कर्मचारियों के होंगे ट्रांसफर | प्रदेश के चार लाख कर्मचारियों पर पड़ेगा असर

राजस्थान में अब हर कैटगरी के उपभोक्ताओं को सौ यूनिट तक बिजली फ्री, डिटेल के लिए पढ़िए पूरी खबर

गहलोत सरकार का कर्मचारियों के लिए ऐलान, एक जून से ही उठाएं इसका फायदा, जारी हो चुके हैं आदेश

भारत के मुसलमानों का हाल दलितों जैसा; अमेरिका में बोले राहुल गांधी और फिर मच गया बवाल 

दिल्ली में सड़क पर खौफनाक वारदात ‘साक्षी’ तड़पती रही और ‘साहिल’ चाकुओं से गोदता रहा… इससे भी मन नहीं भरा तो पत्थर से सिर कुचल दिया | इस वीडियो में देखिए पूरी घटना

इस सरकारी यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बम्पर भर्ती | देखिए डिटेल