राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर, एक दिन में 1137 केस, जयपुर में सबसे ज्यादा 745 संक्रमित, एक मौत भी, जानें कहां कितने आए केस

जयपुर 

राजस्थान सरकार ने हालांकि प्रदेश में अभी कोरोना की तीसरी लहर डिक्लेयर नहीं की है, लेकिन जिस तेजी से कोरोना के मामले मल्टीप्लाई हो रहे हैं, उससे लग रहा है कि प्रदेश में तीसरी लहर आ चुकी है। इसके बाद भी लोग लापरवाह बने हुए हैं।

मंगलवार को कोरोना ने पिछले सात माह का रिकार्ड ध्वस्त कर दिया। आज प्रदेश में कोरोना के 1137 केस आए। एक मौत भी हुई। जयपुर में डरावनी स्थिति बनती जा रही है। आज प्रदेश में सबसे ज्यादा  745 केस जयपुर में ही सामने आए। आज जो एक मौत हुई है वह भी जयपुर में ही हुई है।

18 जिलों में कोरोना के नए संक्रमित
राजस्थान के 18 जिलों में कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं। राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 3,183 हो गए हैं। कोरोना से 24 घंटे के दौरान राज्य में 37 मरीज ही स्वस्थ हुए। कोरोना से राज्य में पिछले 24 घंटे में एक की मौत दर्ज की गई है। कोरोना से अब तक 8,965 मौतें हो चुकी हैं। उधर, राज्य में कोरोना के कुल मामले 9,58,570 आ चुके हैं और अब तक 9,46,422 ठीक हो चुके हैं।

इसके अलावा जोधपुर में 185, अजमेर में 43, अलवर में 39, बाड़मेर में 2, भरतपुर में 20, भीलवाड़ा में 21, बीकानेर में 12, चित्तौड़गढ़ में 7, दौसा में 1, धौलपुर में 1, गंगानगर में 7, कोटा में 31, सीकर में 2, सिरोही में 2, टोंक में 2, उदयपुर में 9 केस सामने आए है।

इन जिलों में आज एक भी नहीं
बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चुरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, नागौर, पाली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर में एक भी केस नहीं मिला।

जयपुर के 73 इलाकों में नए पाॅजिटिव
मंगलवार को 24 घंटे के भीतर 73 इलाकों में नए संक्रमित दर्ज किए गए हैं। वैशाली नगर में 42, सोडाला में 39, टोंक रोड में 38, शास्त्री नगर में 36, आदर्श नगर में 31, विद्याधर नगर में 28, बनीपार्क में 27, झोटवाड़ा में 25, सी—स्कीम में 24, मालवीय नगर में 24, तिलक नगर में 23, लालकोठी में 21, मानसरोवर में 20, सांगानेर में 19, जगतपुरा में 18, जवाहर नगर में 18, अजमेर रोड में 16, जेएलएन रोड में 15, इंदिरा गांधी नगर में 13, झालाना में 13, प्रतापनगर में 13, सीतापुरा में 13, सिविल लाइंस में 12, अचिन्हित क्षेत्रों में 11, टोंक फाटक में 11, गांधी नगर में 11, गोपालपुरा में 11, सेंट्रल जेल घाटगेट में 10, किरण पथ में 10, राजापार्क में 10, अग्रवाल फार्म में 9, जौहरी बाजार में 9, त्रिवेणी नगर में 9, चांदपोल में 8, महेश नगर में 8, एमडी रोड में 8, दुर्गापुरा में 7, पत्रकार कॉलोनी में 7, बरकत नगर में 6, एसएमएस में 6, अम्बाबाड़ी में 4, मुरलीपुरा में 4, आमेर में 4, रामगंज में 4, बगरू में 3, ब्रहमपुरी में 3, हसनपुरा में 3, गलता गेट में 3, घाटगेट में 3, गोनेर रोड में 3, बीलवा 2, चौड़ा रास्ता में 2, किशनपोल में 2, कोटपूतली में 2, एमआई रोड में 2, लुणियावास में 2, पुरानी बस्ती में 2, स्टेशन रोड में 2, बाइस गोदाम में 2, आमेर रोड, बजाज नगर, बस्सी, भांकरोटा, गोविंदगढ़, गुर्जर की थड़ी, गोविंदगढ़, खातीपुरा, खो नागौरियान, फागी, रामबाग, सांभर, सिरसी में एक—एक नया मरीज मिला है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?