सतर्क रहिए! देश में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, जानिए क्या हैं ताजा हालात

नई दिल्ली | नई हवा ब्यूरो 

सतर्क रहिए। मास्क लगाते रहिए। वैक्सीन अभी तक नहीं लगवाई है तो तुरंत लगवाइए क्योंकि देश में अब वापस कोरोना के केस बढ़ने शुरू हो गए हैं। रविवार को मिली ताजा जानकारी के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,558 नए मामले आए हैं। यह देश में चौथी लहर आने के संकेत हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि देशभर में एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी  हो रही है। रविवार को देशभर में पिछले 24 घंटो में 1,150 नए मामले आए हैं। जबकि कल भारत में नए केसों की संख्या 949 थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रविवार  सुबह 8 बजे तक कोविद -19 मामलों की कुल संख्या 4,30,39,972 हो गई है। वहीं सक्रिय मामले बढ़कर 11,191 हो गए हैं। छह नए लोगों की इससे मौत भी हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,21,743 हो गई है।

दिल्ली, हरियाणा, केरल, UP में भी कोरोना के नए केस बढ़ने की सूचनाएं मिली हैं कोरोना के नए केसों के बढ़ाते आंकड़ों को देखते हुए कुछ एक्सपर्ट ने जून-जुलाई में Fourth Wave की आशंका जताई है।

दिल्ली में स्कूलों के लिए नई गाइड लाइन 
दिल्ली में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं
स्कूल में भी कुछ बच्चे कोरोना पॉजिटिव निकले हैंअब इस बीच दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए नई गाइ़ड लाइन जारी की है गाइडलाइन के मुताबिक अगर स्कूल में एक भी कोरोना मामला मिले तो स्कूल को बंद कर दिया जाए, या फिर उस विंग को बंद करने की तैयारी रहे

दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 461 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से दो लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही 269 लोग ठीक हुए हैं। फ़िलहाल दिल्ली में कोरोना (Delhi Corona News) फैलता है तो इसका चौतरफा असर दिख सकता है क्योंकि यहां से कई राज्यों के लिए लोग आते जाते हैं। राजधानी में बड़ी लहर के खतरे से निपटने के लिए 65,000 बेड तैयार किए जा रहे हैं। सरकार की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अगर संक्रमण फैलता है तो सरकार ने दो हफ्ते के भीतर दिल्ली के हर वॉर्ड में 100 ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की तैयारी कर ली है।

टीकाकरण के भी आंकड़े जारी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 186.51 करोड़ टीके लग चुके हैं। वहीं कोरोना से ठीक की रिकवरी दर वर्तमान में 98.76% है। पिछले 24 घंटों में 954 मरीज ठीक हुए हैं। अभी रोजाना पॉजिविटी दर 0.31% व साप्ताहिक पॉजिविटी दर 0.27% है। पिछले 24 घंटों में 3,65,118 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं।

गजब का जज्बा: जिस बैंक शाखा में थे सिक्योरिटी गार्ड उसके बने मैनेजर

केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए अब नहीं चल पाएगी नेताओं की डिजायर, मोदी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

Supreme Court का जल्द आ रहा है अपना टीवी चैनल, लाइव देख सकेंगे स्पेशल केसों की सुनवाई, जानिए वकीलों में क्यों है उत्साह

आप भी शेयर बाजार में कर रहे हैं निवेश तो इन बैंक शेयरों पर लगा सकते हैं दांव, एक्सपर्ट बोले; 44 फीसदी तक मिल सकता है रिटर्न

वकील केस को दूसरी बेंच में ट्रांसफर करने की कर रहा था जिद तो हाईकोर्ट जज ने कह डाली ये बड़ी बात

रेलवे का निजीकरण नहीं अब रेलवे स्टेशनों के नाम बिकेंगे, जानिए इसकी वजह

OMG! देखते ही देखते नाले में समा​​​ गए 5 युवक, देखिए ये लाइव VIDEO

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

जानिए देश के सबसे काबिल शख्स की अद्भुत, अकल्पनीय और अविश्वसनीय कहानी