रेलवे का नहीं होगा निजीकरण, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ली गारंटी

नई दिल्ली 

भारत में रेलवे का निजीकरण नहीं होगा यह बात रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कही उनका कहना था कि रेलवे से इकोनॉमी में सुधार संभव है, लेकिन इकोनॉमी में रेलवे की भागीदारी हो, इससे पहले रेलवे में सुधार की जरूरत है रेलवे में इकोनॉमी को गति देने की पूरी ताकत है

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस कार्यक्रम में सरकारी कंपनियों के निजीकरण को लेकर सवाल किया गया था इसी दौरान उन्होंने कहा कि रेलवे को प्राइवेट के हाथों में सौंपने का सवाल नहीं उठता है. रेलवे का कभी भी निजीकरण नहीं किया जाएगा दुनियाभर में रेलवे सरकार चलाती है, और यहां भी सरकार ही चलाएगी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से  इस कार्यक्रम में रेलवे के विक्स के बारे में भी चर्चा की गई तो इस पर उन्होंने कहा कि स्टेशनों पर यात्रियों को सभी सुविधाएं मिले, सरकार की पहली प्राथमिकता है शहर के हिसाब से रेलवे स्टेशनों को बनाने की जरूरत है जब रेलवे स्टेशन रिजनल कल्चर से जुड़कर बनेगा तो वो ज्यादा बेहतर होगा उन्होंने कहा कि करीब 40 रेलवे स्टेशनों का डिजाइन बनकर तैयार है. जो आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश हैं कि आने वाले पचास सालों को ध्यान में रखकर रेलवे स्टेशनों को  विस्तार होअश्विनी वैष्णव ने बताया कि अगले दो-तीन वर्षों में ढाई सौ से तीन सौ रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होने वाला है रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान कोई दिक्कत न हो, सरकार की यही पहली प्राथमिकता है

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?