PNB में 2,060 करोड़ रुपए का एक और फ्रॉड सामने आया, उठाया ये कदम

नई दिल्ली 

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में एक और लोन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है  करीब 2060 करोड़ रुपए का यह लोन फ्रॉड तमिलनाडु की एक कम्पनी ने की है  बैंक ने IL&FS तमिलनाडु पावर कंपनी लिमिटेड (ITPCL) के NPA खाते में 2,060 करोड़ के फ्रॉड की जानकारी दी  बैंक ने कहा कि वह निर्धारित नियमों के तहत पहले ही इसके लिए 824.1 रुपए  का प्रावधान कर चुका है

पीएनबी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा, “बैंक द्वारा कंपनी के खातों में 2060.14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की सूचना आरबीआई को दी गई है। बैंक पहले ही प्रेसक्राइब्ड प्रूडेंशियल नॉर्म्स के अनुसार 824.06 करोड़ रुपये का प्रावधान कर चुका है।” इस बीच मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयर 2.45 फीसदी की गिरावट के साथ 35.90 रुपए  के भाव पर बंद हुए

करीब एक महीने पहले, पंजाब एंड सिंध बैंक ने भी फरवरी में ITPCL को 148 करोड़ रुपए  के बकाया के साथ एक फ्रॉड अकाउंट घोषित किया था बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा था, ‘यह सूचित किया जाता है कि IL&FS तमिलनाडु पावर कंपनी लिमिटेड के एनपीए खाते को फ्रॉड को रूप में घोषित किया जाता है, जिस पर 148.86 करोड़ रुपए  बकाया हैRBI को इसके बारे में सूचित किया गया है

कर्ज से लदी कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (IL&FS) ने अपने एनर्जी प्लेटफॉर्म IEDCL के तहत ITPCL को एक स्पेशल परपज व्हीकल (SPV) के रूप में शुरू किया थाजिसका उद्देश्य तमिलनाडु के कडलुरू में थर्मल पावर प्लांट्स लगाना था

ITPCL पर 7,600 करोड़ रुपए बकाया
अप्रेल  2020 तक ITPCL पर लेंडर्स का 6,700 करोड़ रुपए  और IL&FS ग्रुप की कंपनियों का 900 करोड़ रुपए  बकाया था IL&FS की तरफ से नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल को सौंपे एक एफिडेविट में यह जानकारी दी गई थी ITPCL ने कुछ समय पहले अपनी रिस्ट्रक्चरिंग की कोशिश की थी, जिसमें कंपनी की कुछ हिस्सेदारी को तमिलनाडु सरकार को बेचना शामिल था. हालांकि यह कोशिश सफल नहीं रही थी

बैंकों के साथ धोखाधड़ी मामलों को लेकर सरकार काफी सक्रिय है और इस संबंध में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इसके साथ ही, जो लोग धोखाधड़ी करके विदेश भाग गए हैं, उसके खिलाफ भी सरकार ने शिकंजा कसा है।

वो सच जिसे खास नरेटिव स्थापित करने वाले बॉलीवुड ने सामने नहीं आने दिया ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने कर दिया उजागर

CM के सलाहकार से बोले स्पीकर; सदन से बाहर फिकवा दूंगा और फिर…

वकील से मांगी 15 लाख की घूस, दिल्ली पुलिस का सब-इंस्पेक्टर सहित 4 दबोचे

अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या का कविता सुनाते हुए वीडियो आया सामने, फैंस बोले; दादा जैसी दमदार है आवाज

जब पीड़ित कोर्ट से बोला; जज साहब यह मुआवजा आप ही रखें, मुझे अब इसकी जरूरत नहीं’

High Court में अभूतपूर्व घटना: जब वकील अनुकूल आदेश के लिए पहुंच गया हाईकोर्ट जज के पास

सचिन पायलट को लेकर बड़ी खबर, G-23 ने किया ये फैसला तो बढ़ गई राजनीतिक सरगर्मी

वसुंधरा राजे को नहीं मिलेगी राजस्थान की कमान! प्रेशर पॉलिटिक्स से केंद्रीय नेतृत्व नाराज