जयपुर
जयपुर में पिछले दिनों स्थापित किए झोटवाड़ा खातीपुरा एडवोकेट क्लब की पहली मीटिंग में अधिवक्ताओं और स्थानीय लोगों से जुड़े कई फैसले किए गए। इसके साथ ही क्लब का विस्तार करने का भी निर्णय हुआ। मीटिंग में काफी संख्या मे अधिवक्ता उपस्थित हुए एवं एक राय से उक्त क्लब के गठन को अपनी सहमति दी।
मीटिंग में हुई सहमति के अनुसार क्लब का क्षेत्र दादी का फाटक से, नांगल जैसा बोरा, बेनार रोड सीतावाली फाटक, निवारू रोड, कालवाड रोड, खातीपुरा रोड, खातीपुरा, झोटवाड़ा, वैशाली नगर, चित्रकूट, करधनी, करणी विहार, सिरसी रोड, पांच्यावाला, मीणावाला, बिंदायका, भांकरोटा, महिंद्रा सेज, बगरू, अजमेर रोड, कनकपुरा, गोकुलपुरा, गोविंदपुरा, हाथोज, माचवा, कालवाड, कालवाड़ रोड, धावास रोड, बजरीमंडी रोड, करणी पैलेस रोड क्षेत्रों में निवास करने वाले अधिवक्ता इस क्लब के सदस्य रहेंगे।

पहली बैठक में एडवोकेट क्लब के उद्देश्यों और कार्यों पर भी सहमति बनी। जिसके अनुसार क्लब क्षेत्र में निवासरत अपने सदस्यों की समस्या में सहयोग करने को आगे आएगा और सदस्यों की समस्या के निवारण के लिए सभी सदस्य सामूहिक जिम्मेदारी लेंगे। इसके साथ ही किसी भी सदस्य के साथ किसी भी अप्रिय घटना होने पर आर्थिक सहयोग के लिए एक राशि तय कर मदद की जाएगी।

बैठक में तय किया गया कि किसी भी आयोजन व प्रयोजन का शुल्क आपसी सहमति से तय किया जाएगा एवं सभी सदस्य द्वारा देय होगा। शुल्क मिनिमम तय होगा। यदि कोई सदस्य ज्यादा देना चाहता है तो वह स्वीकार्य होगा। किसी भी आयोजन के लिए 7 या अधिक सदस्यों की संचालन समिति बनाकर कार्य किए जाने का भी फैसला बैठक में किया गया। इसके साथ ही बैठक में क्षेत्र के अधिकांश अधिवक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने पर जोर दिया गया।
झोटवाड़ा खातीपुरा एडवोकेट क्लब का एक सोशल मीडिया ग्रुप भी अलग से बनाया गया है जिसमें सदस्यों से आग्रह किया गया है वे सब इसमें केवल क़ानून से जुड़ी राय हे रखें और किसी प्रकार के गुड मॉर्निंग, गुड नाइट जैसे मैसेज डालने से बचें। किसी भी प्रकार की चुनाव गतिविधि की कोई पोस्ट नहीं डाली जाए। वरना उनको रिमूव किया जा सकता है।

सामूहिक स्नेह मिलन आयोजित
इससे पूर्व झोटवाड़ा खातीपुरा एडवोकेट क्लब का स्नेह मिलन का कार्यक्रम सामुदायिक भवन, गणेश मंदिर, खिरणी फाटक रोड, झोटवाड़ा, जयपुर में आयोजित किया गया जिसमें सैंकड़ों अधिवक्ता शामिल हुए।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
मथुरा में साधु वेशधारी युवक ने पांच साल के बच्चे को जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला | जिसने देखा दहल गए
सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के LTC के बदले नियम, अब पहले से ज्यादा फायदे