मथुरा में साधु वेशधारी युवक ने पांच साल के बच्चे को जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला | जिसने देखा दहल गए

मथुरा 

मथुरा जिले में शनिवार की शाम एक साधु वेशधारी ने पांच वर्षीय बालक की सड़क पर पटक-पटक कर मार डाला। जिसने भी यह देखा उसका दिल दहल गया। हत्या के बाद आरोपी भागने कलगा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। सूचना  पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ से उसे बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी ने बच्चे की हत्या क्यों की; इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

RBI ने लॉन्च किया UDGAM पोर्टल, अब आसानी से लगा सकेंगे अनक्लेम्ड डिपॉजिट का पता | बैंकों में पड़े हैं 35000 करोड़, यदि आपकी भी है राशि तो ऐसे करें पता | लिस्ट में अभी ये बैंक किए शामिल

घटना थाना गोवर्धन इलाके में राधाकुंड के गोपाल घाट की आज शाम करीब साढ़े 6 बजे की है। यहां साधु वेश में रहने वाले ओम प्रकाश नामक इस व्यक्ति ने पांच वर्षीय बालक अंकित पुत्र हरपाल की सड़क पर पटक-पटक कर निर्मम हत्या कर दी। बालक की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी होने पर ग्रामीण भागकर पहुंचे। वहां बालक के सिर को कुचला देख उनमें आक्रोश व्याप्त हो गया और राधारानी परिक्रमा मार्ग पर वाहन खड़े कर जाम लगा दिया।

बताया जा रहा है कि राधाकुंड सामुदायिक केंद्र के पास अंकित (5) अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी अचानक साधु भेषधारी एक व्यक्ति वहां पर आया। उसने बच्चे का पैर पकड़ कर जमीन पर पटक दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे की हत्या से नाराज परिजन शव लेकर सड़क पर बैठ गए। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस से मांग किया कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। मृतक अंकित के पिता हरपाल केले का ठेला लगाते हैं। जिस समय वारदात हुई, उस समय हरपाल घर से करीब 500 मीटर दूर पर ठेला लगाकर केला बेच रहे थे। बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंच गये। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

ग्रामीणों ने बताई यह बात
ग्रामीणों ने बताया कि राधाकुंड में बांग्लादेशी और रोहिंग्या बड़ी तादात में निवास कर रहे हैं। जो आए दिन वारदातों को अंजाम देते रहते हैं। पहले भी साधु वेश में इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इनकी जांच होनी चाहिए।

आरोपी

घटना की सूचना पर एसपी ग्रामीण त्रिगुन बिसेन, एस डीएम दीपिका मेहर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि आरोपी भिंड का रहने वाला है। पिटाई से घायल है, उसका इलाज चल रहा है। अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गोवर्धन एसडीएम दीपिका मेहर ने बताया अपराधी के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतक बालक के परिवार को हर संभव आर्थिक मदद की जाएगी।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

RBI ने लॉन्च किया UDGAM पोर्टल, अब आसानी से लगा सकेंगे अनक्लेम्ड डिपॉजिट का पता | बैंकों में पड़े हैं 35000 करोड़, यदि आपकी भी है राशि तो ऐसे करें पता | लिस्ट में अभी ये बैंक किए शामिल

CGST अधीक्षक ने चीनी कंपनी से घूस में मांगे 30 लाख, CBI ने किया गिरफ्तार | घर से 42 लाख कैश बरामद

जोधपुर में बड़ा हादसा: बस ने रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं को रौंदा, तीन महिलाओं की मौत, चार घायल

देर रात 139 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के तबादले | देखिए पूरी लिस्ट

नगर निगम के AEN ने बिल पास करने के एवज में मांगे 4 लाख, ACB ने रंगे हाथों दबोचा

सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के LTC के बदले नियम, अब पहले से ज्यादा फायदे

प्रिंसिपल और शिक्षक घूस लेते हुए गिरफ्तार | इंटर्न को सर्टिफिकेट देने के एवज में मांग रहे थे

गुस्साए जज ने पत्नी को गोली से उड़ाया, घर से बरामद हुईं 47 बंदूक और 26 हजार राउंड गोला-बारूद | हत्या की वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान