जयपुर
जयपुर डिस्कॉम की लापरवाही से कई महीनों से बिजली के संकट से जूझ रहे जयपुर के महल रोड – लाजपत नगर सहित इसके आसपास के लोगों की ओर से राजस्थान सरकार के सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा दी गई है।
महल रोड के आसपास की दर्जनों कॉलोनियों की बिजली की समस्या का शनिवार को भी कोई समाधान नहीं हुआ। हजारों लोग और व्यापारी बिजली की बार-बार आवाजाही से दिनभर परेशान रहे। आता चक्कियां बंद रहीं तो साइबर कैफे भी बहुत प्रभावित हुए। बिजली पर निर्भर अन्य कई व्यापारियों का कारोबार भी बुरी तरह प्रभावित हुआ।
सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कराई गई शिकायत में प्रताप नगर GSS से लगते इन इलाकों में बिजली के समस्या को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई है। साथ में न्यूज पोर्टल www.NaiHawa.com में इलाके की बिजली समस्या और जयपुर डिस्कॉम के अधिकारियों की मनमानी को लेकर तीन और चार अगस्त को दो दिन तक लगातार प्रकाशित की गईं ख़बरों के लिंक भी भेजे गए हैं।
जयपुर के लाजपत नगर – महल रोड पर गहराता जा रहा बिजली का संकट, डिस्कॉम बन रहा लापरवाह
और जयपुर के डिस्कॉम अफसरों का ये हाल; इसकी टोपी उसके सिर

आपको बता दें कि जयपुर के महल रोड – लाजपत नगर सहित इसके आसपास बिजली का संकट गांव से भी बदतर हालात में पहुंच चुका है। बिजली की समस्या इस कदर बढ़ गई है हर एक-एक दो-दो घंटे में बिजली का गुल होना आम बात हो गई है। कई बार तो ऐसी स्थिति हो जाती है कि 15 -15 और 20 -20 मिनट में बिजली आती है और चली जाती है। इसका अंदाजा इसी से लगा लीजिए कि पिछले छह माह में सैकड़ों की तादाद में शिकायतें डिस्कॉम के टोल फ्री नंबर पर दर्ज कराई जा चुकी हैं। लेकिन अधिकारियों के कानों पर कोई जूं नहीं रेंगी। परेशान उपभोक्ताओं ने अब सरकार के सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।
वरिष्ठ अधिवक्ता देवेश बंसल पुनः भारत सरकार के सीनियर काउंसल नियुक्त
शराब पर संग्राम के बीच बड़ा एक्शन: एक IAS सहित 11 अधिकारी निलंबित
एक-एक कर अपने चार बच्चों को कुएं में फेंकती गई मां और फिर खुद ने भी लगा दी छलांग, बच्चों की मौत
साहब छुट्टी दे दीजिए, पत्नी रूठकर मायके चली गई है; उसे मनाने जाना है
11 करोड़ का मिड डे मील डकार गया प्राइमरी टीचर, आधा दर्जन बैंक और सात विभाग घोटाले में शामिल
सऊदी अरब में मिला प्राचीन मंदिर, 8000 साल पुरानी सभ्यता की हुई खोज