मुम्बई
एक सरकारी बैंक में नकाबपोश डकैतों ने एक कैशियर का मर्डर कर दिनदहाड़े ढाई लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। गोलीबारी में बैंक का सिक्योरिटी गार्ड घायल हुआ है। इस घटना में लिप्त दो बदमाशों को पुलिस ने कुछ घण्टों बाद गिरफ्तार कर लिया।
डकैती की यह वारदात मुंबई के दहिसर इलाके में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में हुई जिसमें बदमाशों ने बैंक में घुसते ही फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक बैंक कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस गोलीबारी में बैंक का सिक्योरिटी गार्ड घायल हुआ है। इसके बदमाश ढाई लाख रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
विरोध किया तो सीने में गोली मार दी
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण पडवल के अनुसार, एमएचबी पुलिस स्टेशन की हद में दहिसर के एसवी रोड पर स्थित स्टेट बैंक में 2 नकाबपोश बैंक के अंदर दाखिल हुए। बैंक में कैश काउंटर के पास मौजूद संदेश गोमरे (25) के पास दोनों बदमाशों ने काउंटर पर रखे कैश से भरे बैग उठाने की कोशिश की। संदेश ने उन्हें जब रोकने की कोशिश की तो एक बदमाश ने पिस्टल से संदेश के सीने में गोली मार दी।
सिक्योरिटी गार्ड घायल
दूसरे साथी ने बैंक में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड पर फायरिंग करने की कोशिश की, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। बदमाशों ने उसे भी हथियार से मारकर घायल कर दिया। दोनों कर्मचारियों के घायल होने के बाद बदमाशों ने काउंटर पर रखे बैग लेकर वहां से पैदल मीरा रोड की तरफ फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही उत्तर मुंबई प्रादेशिक विभाग के अपर पुलिस आयुक्त प्रवीण पडवल और डीसीपी विशाल ठाकुर सहित पूरे जोन की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि मृतक संदेश गोमरे विरार का रहने वाला था। वह बैंक में प्राइवेट कर्मचारी के तौर पर कार्यरत था। उसे घायल अवस्था में शताब्दी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। सिक्योरिटी गार्ड का इलाज किया जा रहा है।
CCTV फुटेज के आधार पर जांच
इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लुटेरे बैंक में घुस फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। लूट की घटना की जांच के लिए पुलिस की 8 टीम बनाई गई थी, जो मुंबई के अलग-अलग जगहों में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही थी। पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। उनके पास से वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद हो गया है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- कौन बनेगा भारत का नया CJI? | केंद्र ने शुरू की प्रक्रिया, सुप्रीम कोर्ट में उत्तराधिकारी के नाम पर मंथन तेज़
- दीपावली पर स्वच्छता के सच्चे नायकों का सम्मान | वार्ड 43 में पार्षद दीपक मुदगल ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
- 30 सालों से जारी भक्ति की परंपरा | दौसा में 25 फीट ऊंचे गोवर्धन महाराज की भव्य झांकी ने मोहा मन
- बैंकिंग में क्रांति आने वाली है | आरबीआई ने जारी किए 238 नए नियम, लॉकर से लेकर लोन और साइबर ठगी तक सब बदल जाएगा
- प्यार में शक, और शक ने ले ली ज़िंदगी | जयपुर में पति ने पत्नी को मार डाला, फिर खुद फंदे पर झूल गया
- राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल, 34 IPS अफसरों के तबादले | जयपुर को मिला नया पुलिस कमिश्नर, सचिन मित्तल संभालेंगे कमान | देखें पूरी लिस्ट
- दर्शन से लौटते वक्त काल ने घेर लिया | जयपुर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की गई जान
- पॉश इलाके में महिला जज से लूट | चैन स्नेचिंग से मचा हड़कंप, चेहरे पर आई चोटें
- जयपुर के वार्ड 70 में स्वच्छता योद्धाओं को मिला दीपावली पर सम्मान | पार्षद निवास पर हुआ भव्य समारोह
- सड़क पर अब नहीं चलेगी ‘मूक सवारी’ | इलेक्ट्रिक वाहनों में लगेगा साउंड सिस्टम, जानें कब से लागू होगा नया नियम
