नई दिल्ली/बलूचिस्तान
पाकिस्तान (Pakistan) के लिए सबसे काली तारीख—बलूचिस्तान (Balochistan) के वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और प्रभावशाली नेता मीर यार बलोच (Mir Yar Baloch) ने बुधवार को पाकिस्तान से बलूचिस्तान की आज़ादी की औपचारिक घोषणा कर दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भावुक संदेश में उन्होंने दशकों से झेली जा रही हिंसा, जबरन गुमशुदगियों, नरसंहार और मानवाधिकार हनन को आज़ादी की सबसे बड़ी वजह बताया।
‘तुम मारोगे, लेकिन हम निकलेंगे, क्योंकि हम नस्ल बचाने निकले हैं’
— मीर यार बलोच, X पर भावनात्मक अपील
दुनिया से सीधा सवाल: अब भी चुप रहोगे क्या?
मीर यार बलोच ने भारत, अमेरिका, यूरोप और संयुक्त राष्ट्र सहित पूरी दुनिया से अपील की कि बलूचिस्तान की आज़ादी को मान्यता दी जाए और पाकिस्तान के झूठे भू-राजनीतिक दावों का बहिष्कार किया जाए। उन्होंने कहा कि बलूचों को ‘पाकिस्तान के अपने लोग’ कहना बंद किया जाए क्योंकि “हम बलूच हैं, पाकिस्तानी नहीं। पाकिस्तान के अपने लोग वो पंजाबी हैं जिन्हें कभी बमबारी, अपहरण या जनसंहार का सामना नहीं करना पड़ा।”

भारत को खुला समर्थन: “PoK खाली कराओ, हम साथ हैं”
मीर यार बलोच ने 14 मई 2025 को भारत द्वारा पीओके को खाली कराने की मांग का पूर्ण समर्थन किया और कहा कि बलूचिस्तान इस फैसले के साथ खड़ा है। उन्होंने चेतावनी दी कि “अगर पाकिस्तान ने PoK नहीं छोड़ा, तो 93000 सैनिकों की ढाका जैसी एक और शर्मनाक हार तय है, और इसके लिए पाकिस्तानी सेना के लालची जनरल ज़िम्मेदार होंगे जो PoK की जनता को ढाल बना रहे हैं।”
मीर यार ने कहा कि भारत चाहे तो पाकिस्तानी सेना को घुटनों पर ला सकता है, बशर्ते वह मजबूती से आगे बढ़े और बलूचिस्तान की आज़ादी को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मान्यता दिलाने का बीड़ा उठाए
INTERNATIONAL SUPPORT FOR BALOCHISTAN #IMF, #WorldBank, #UNESCO, #UNECEF, World Health Organization, Asian Development Bank and international humanitarian organizations to announce an emergency funds to help the Balochistan to establishing Balochistan Bank and help the Baloch… pic.twitter.com/R9Kkfq726N
— Mir Yar Baloch (@miryar_baloch) May 14, 2025
बलूचिस्तान: आग में झुलसता भूभाग
बलूचिस्तान में वर्षों से मीडिया बैन, मानवाधिकार उल्लंघन, झूठे एनकाउंटर, जबरन अपहरण, और अवाजों का गला घोंटना जैसे अपराध पाकिस्तान की सरकार और सेना के संरक्षण में होते रहे हैं। कोई जवाबदेही नहीं, कोई न्याय नहीं—बस दर्द, खून और डर।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें