भरतपुर: श्री राम जानकी सर्वजातीय विवाह सम्मेलन में हुआ 6 जोड़ों का विवाह

भरतपुर 

सेवा-भारती समिति भरतपुर द्वारा श्री पार्श्र्व वाटिका में आयोजित 7 वें  श्री राम जानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मलेन में 4 जाति-समाज के 6 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। बारात निकासी जैन मंन्दिर वासन गेट से नमक कटरा होते हुए श्रीपार्श्व वाटिका पहुंची। तदुपरांत तोरण की रस्म पूरी हुई।

समारोह के  संयोजक रिषभ बंसल काजलवाला ने बताया कि सामूहिक विवाह में सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और संत हरिचैतन्य महाप्रभु ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि प्रेम की वाणी से ही सेवा कार्य सम्पन्न होते हैं। यह सर्वजातीय सामूहिक सम्मेलन समाज में परस्पर प्रेम और बन्धुत्व के भाव को प्रगाढ़ करते हुए भारतीय संस्कृति को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है।

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती रजनी अग्रवाल, समाज सेवी एवं उद्योगपति हरि आयल मिल  ने इन कार्यों  की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी सेवा भारती समिति के कार्यों में अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिओम सर्राफ कामधेनु ने की।

विवाह आयोजन समिति द्वारा प्रत्येक नव-विवाहित जोड़े को पलंग, 15 साड़ियां, 2 कम्बल, 7 सोने-चांदी के आभूषण, 15 बर्तन (बाल्टी, भगोनी, पारात, थाली, कढ़ाई आदि), आलमारी, सिलाई-मशीन, पंखा, गद्दा, तकिया, चादर इत्यादि उपहार के रूप में भेंट किए गए। इस आयोजन में प्रत्येक वर-वधु पक्ष की ओर से 30-30 व्यक्ति शामिल हुए।

कार्यक्रम में सेवा भारती के प्रांत अध्यक्ष संजय भट्टेवाले, महेंद्र सिंह मग्गो, भागीरथ सिंह, कृष्णकुमार अग्रवाल, अजय अग्रवाल भट्टे वाले का परिचय कराकर स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष अशोक सोनी, योगेंद्र खंडेलवाल, विजय सिंह, अशोक जिंदल, नरेश जाटव पार्षद, रोहित राजपूत, कपिल मित्तल, दीपक सक्सेना, प्रवीण गुप्ता, धर्मेंद्र पठानिया, घनश्याम एडवोकेट, माधव सिंह, मनीष गर्ग, मोंटू कुमार, अजय गर्ग सहित सर्वसमाज के गणमान्य नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में सहभागिता कर सभी जोड़ों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

श्री राम जानकी विवाह समिति और सेवा भारती, भरतपुर ने इस सम्मलेन को भव्य और सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी महानुभावों और संस्थाओं के प्रति कृतज्ञता और आभार प्रकट करते हुए नव-विवाहित जोड़ों को भविष्य की मंगल कामनाएं दीं।

उल्लेखनीय है कि सेवा भारती द्वारा प्रति वर्ष इस प्रकार का विवाह सम्मेलन सन 2014 से आयोजित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से अब तक 96 सर्वजातीय जोड़ों का विवाह संपन्न करवाया जा चुका है।

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

गोविंद देव मंदिर के महंत की बहू ने फंदे से लटककर किया सुसाइड

ASI ने मुल्जिम से बरामद दस हजार रुपए घूस मानकर अपनी जेब में रखे और मामला रफादफा करने को दस हजार फिर मांगे तो ACB के हत्थे चढ़ा

शादी से लौटे तो सुबह-सुबह हुआ बड़ा हादसा, ट्रेलर ने मारी ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर, हवा में उछले बाराती, 4 की मौत

CGST का राजस्थान में सबसे बड़ा एक्शन: जीएसटी चोरी करने वाली फर्मों का रैकेट पकड़ा, 350 करोड़ के फर्जी बिल, 60 करोड़ से अधिक का इनपुट

रेलवे में अब बाहुबलियों का बोलबाला खत्म, सरकार ने उठाया ये कदम

भाजपा में सुनील बंसल का बढ़ेगा कद, राष्ट्रीय राजनीति में आएंगे, अब तीन राज्यों की जिम्मेदारी

गहलोत सरकार के मंत्री महेश जोशी के बेटे पर रेप का केस, धमकी मिली; भंवरी जैसा कर देंगे हाल

पुल पर हुई चेन पुलिंग तो लोगों को बचाने जान पर खेल गया रेलकर्मी, देखें वीडियो