आगरा
उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में शुक्रवार दिनदहाड़े हथियारबंद नकाबपोश बदमाश बदमाश एक कूरियर कम्पनी के कर्मचारियों को बंधक बना कर 40 लाख कैश और गोल्ड लूट ले गए। सीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गए हैं। इसमें बदमाश कैद हो गए हैं।
डकैती की यह वारदात आज दोपहर में आगरा के थाना कोतवाली के व्यस्ततम बाजार रावत पाड़ा स्थित तिवारी गली के मार्केट में हुई। चार बदमाश बन्दूक लेकर पहली मंजिल पर स्थित एनएम कोरियर कंपनी के कार्यालय में घुस गए और सात कर्मियों को बंधक बना लिया। अंदर से दरवाजा भी बंद कर दिया। दूसरी मंजिल पर कर्मचारी एक कमरे में रहते थे। उसमें दो कर्मचारी थे, उन्हें भी बंद कर दिया। उनमें से एक बदमाश धमका रहा था कि चुपचाप खड़े रहो। वरना सबको खत्म कर देगा।
इसके बाद कैश के बारे में पूछा। बताया गया कि आफिस में दस लाख रुपए रखे थे। बदमाशों ने इन्हें अपने पास से लाए एक बैग में रख लिया। इसके बाद दूसरी मंजिल पर कमरे में ले गए। बदमाशों ने वहां कमरे में रखे 30 लाख रुपए कब्जे में ले लिए। और फिर कार्यालय का शटर गिराने के बाद फायरिंग कर 40 लाख कैश और गोल्ड लूटकर भाग गए।

बदमाशों ने एक फायर भी किया। कर्मचारियों के शोर मचाने पर एक व्यापारी ने कमरे का दरवाजा खोला। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। एडीजी जोन राजीव कृष्ण, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी विकास कुमार फोर्स सहित पहुंचे। पुलिस ने बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। इसमें लूट करने वाले बदमाशों की तस्वीर कैद हो गई है। सभी बदमाश 22 से 25 साल उम्र के हैं। मुंह पर नकाब बांधे थे। सभी जींस और टीशर्ट पहने थे।
पुलिस कंपनी के सात कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। बाजार में चर्चा है कि कोरियर कंपनी के नाम पर हवाले का काम होता था। पुलिस भी इस एंगल पर जांच कर रही है।
UP: योगी सरकार ने बढ़ाया राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब इतना हुआ DA
DRM आफिस में आखिर कौन ले गया घूस का वह लिफाफा? CBI ने कराई शिनाख्त परेड
जानिए भारत के राष्ट्रपति की ताकत, सैलरी और सुविधाएं
RGHS का मामला: बैकफुट पर आई गहलोत सरकार, आदेश लिया वापस
EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून
Good News: मथुरा से वृंदावन के बीच चलेगी लाइट मेट्रो, रेल मंत्रालय से मिली मंजूरी