ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, बेकाबू कार पेड़ से टकराई, पति-पत्नी और बेटे की मौत | आगरा में शादी से लौट रहा था परिवार

नोएडा 

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक बेकाबू कार पेड़ से टकरा गई जिससे पति-पत्नी और उनके तीन माह के बेटे की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में सवार सभी लोग आगरा में एक शादी समरोह से दिल्ली लौट रहे थे।

करोड़ों के घोटाले में PNB के दो अफसर सस्पेंड | कैशियर की गिरफ्तारी के बाद प्रबंधन का बड़ा एक्शन

हादसा ग्रेटर नोएडा में सेक्टर 160 के पास हुआ। हादसे में कार सवार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 3 लोगों की मौत हो गई है। युवक की साली और उसकी बुआ की हालत गंभीर है। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

हादसा इतना भीषण था कि पेड़ से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए।  पुलिस ने बताया कि, मोती नगर दिल्ली निवासी कार्तिक गुप्ता अपनी पत्नी शिवानी, साली शीतल शर्मा और सुमन गुप्ता तथा कार्तिक के 3 महीने के बेटे के साथ आगरा में एक शादी समारोह में भाग लेने के बाद दिल्ली लौट रहे थे। सुबह करीब 5 बजे सेक्टर 160 के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर गाड़ी डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई। गाड़ी में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से बाद में कार्तिक (25), उसकी पत्नी शिवानी (23) और तीन माह के बेटे की मौत हो गई।

हादसे में गंभीर रूप से घायल कार्तिक की साली शीतल शर्मा (18) और बुआ सुमन गुप्ता का अस्पताल में उपचार चल रहा है पुलिस ने बताया कि आशंका है कि ड्राइवर को झपकी लगने की वजह से हादसा हुआ है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें   

फार्मासिस्ट के पदों पर बम्पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई | ये होंगे चयन के मापदंड

आयुर्वेद विभाग में निकली असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर के पदों पर बम्पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई | यहां जानिए डिटेल

WAPCOS के पूर्व CMD के खिलाफ CBI का बड़ा एक्शन, दिल्ली गाजियाबाद समेत देश में 19 जगहों पर छापेमारी, 20 करोड़ कैश बरामद | नोटों की गड्डियों से भरा था बैड

सुप्रीम कोर्ट में अभूतपूर्व घटना, हाईकोर्ट जज ने सुप्रीम कोर्ट को दे दिया रात बारह बजे तक का अल्टीमेटम तो सबसे बड़ी अदालत को रात आठ बजे बैठानी पड़ी बेंच और फिर हुआ ये फैसला | जानिए पूरा मामला