गाजियाबाद
दिल्ली से सटे उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद शहर में लोनी के मेन बाजार में हथियारों से लैस डकैत एक कपड़ा व्यापारी के घर में घुस गए और दनादन गोलियां बरसा दीं। यह वारदात सोमवार तड़के करीब तीन बजे की बताई जाती है। बदमाश घर में डकैती के इरादे से घुसे और कपड़ा व्यापारी, उसके दो बेटों और पत्नी पर दनादन गोलियां बरसा दीं। इससे कपड़ा व्यापारी और उसके दो बेटों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घर से बदमाश नकदी और जेवरात भी लूट ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। बदमाशों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है।
वारदात लोनी के मेन बाजार में रईसुद्दीन कपड़े वाले के यहां सुबह तीन बजे हुई। इस दौरान डकैतों ने 70 साल के रईसुद्दीन, उनके 30 साल के बेटे अजहर और 28 साल के बेटे इमरान की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके अलावा रईसुद्दीन की 65 साल की पत्नी फातिमा को भी गोली मारी दी। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विरोध करने पर मारी गोली
पुलिस के अनुसार डकैती का विरोध करने पर बदमाशों ने परिवार को गोली मारी है, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, फातिमा नाम की महिला की हालत गंभीर है। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। मामले के खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई गई है। आस-पास के लोगों से पूछताछ भी हो रही है। घटना के वक्त लोकेशन पर जिन लोगों के मोबाइल फोन चल रहे थे उनकी जांच भी हो रही है। जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- बॉडी पर लेडीज अंडर गारमेंट्स, बंधे हुए थे हाथ, फंदे से लटका मिला सरकारी बैंक के मैनेजर का शव
- इस सम्भागीय आयुक्त के CBI की रेड में मिला छह करोड़ कैश, आठ लाख की घूस लेते हुए किया गया था गिरफ़्तार | अकूत दौलत का हुआ खुलासा
- दौसा में 12 से 16 जून तक आयोजित होगी बाल साहित्य लेखन कार्यशाला
- भरतपुर में खुलेगा रेजिमेंटल हिजामा थेरेपी एक्सीलेंस सेंटर, 11 नवीन पदों का सृजन
- भरतपुर में दर्दनाक हादसा: चलते ऑटो पर गिरी होटल की चालीस फ़ीट ऊंची दीवार, ड्राइवर की मौत
- REET Paper Leak Case: मंत्री सुभाष गर्ग के करीबी डा.बनय सिंह से ED ने की 15 घंटे पूछताछ, ये जानकारी आई सामने | घर से अहम दस्तावेज जब्त
- ATM में कैश जमा करने वाली कंपनी के ऑफिस से सात करोड़ कैश लूट ले गए बदमाश, गार्ड्स को बनाया बंधक
- इंटर डिस्कॉम तबादलों के लिए 23 साल से तरस रहे बिजली कंपनियों के कर्मचारी | सरकार सुनने को तैयार नहीं, 54 दिन से चल रहा है धरना
- ACB ने हेड कॉस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
- अब महिलाओं को मोबाइल नहीं बांटेगी गहलोत सरकार, उसकी जगह किया ये बड़ा ऐलान | इस वजह से खड़ी हुई समस्या