आगरा
उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कारोबारी के इकलौते बेटे को 8 दिन पहले अगवा किया और दो करोड़ की फिरौती मांगी। फिरौती नहीं मिली तो युवक की हत्या कर दी गई। यही नहीं हत्या के बाद शव को श्मशान घाट पर पीपीई किट पहनाकर जला दिया गया। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरी वारदात को उसके दोस्तों ने ही अंजाम दिया।
अपहरण की घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और एक के बाद एक 5 आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार किए आरोपियों के नाम सुमित असवानी, हैप्पी खन्ना, मनोज बंसल, रिंकू और हर्ष चौहान हैं। इनके पास से 7 मोबाइल फोन, 1200 रुपए कैश और दो कार बरामद की गई हैं। इन पांचों ने मिलकर 21 जून को कारोबारी सुरेश चौहान के इकलौते बेटे सचिन का अपहरण कर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। फिरौती नहीं देने पर आरोपियों ने सचिन की हत्या कर दी और बल्केश्वर घाट ले जाकर रवि वर्मा के नाम से उसका अंतिम संस्कार कर दिया। बरहन कस्बा के मूल निवासी सुरेश चौहान आगरा के दयालबाग क्षेत्र में रहते हैं। उनका अपना कोल्ड स्टोरेज है।
ऐसे पकड़ में आए आरोपी
21 जून की रात लोअर टी-शर्ट पहन कर टहलने निकला सुरेश चौहान का इकलौता पुत्र सचिन चौहान (25 ) लापता हो गया था। परिजनों ने थाना न्यू आगरा में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इस बीच परिजनों से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई। मामले के खुलासे के लिए एसटीएफ भी सक्रिय हो गई थी। रविवार को आरोपी फर्जी आईडी पर सिम खरीदने जा रहे थे, मगर उससे पहले पकड़ लिया गया।
एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इस वारदात में शामिल एक संदिग्ध व्यक्ति वॉटर वर्क्स चौराहे पर आया है। इसके बाद टीम ने यहां पहुंचकर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम हैप्पी खन्ना बताया। हैप्पी ने सचिन का अपहरण करने की बात भी कबूल कर ली और बाकी साथियों का नाम भी बता दिया। इसके बाद सुमित असवानी ने बताया कि सचिन चौहान ने उससे 40 लाख रुपए उधार लिए थे, जिसे वो लौटा नहीं रहा था। इसलिए उसने, हैप्पी, रिंकू और मनोज के साथ मिलकर सचिन के अपहरण की योजना बनाई। इसमें उनकी मदद हर्ष चौहान ने की। उन्होंने सचिन के पिता सुरेश से 2 करोड़ रुपए की फिरौती भी मांगी थी, जिसे नहीं देने पर उन्होंने सचिन की हत्या कर दी और आगरा के बलेश्वर घाट ले जाकर उसका अंतिम संस्कार भी करवा दिया।
कोविड मरीज बता कर उसका अंतिम संस्कार
सचिन उनका दोस्त था। इसलिए उसी रात में ही उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद एक किट बैग और पीपीई किट खरीदकर बल्केश्वर शमशानघाट गए और सचिन को कोविड मरीज बता कर उसका अंतिम संस्कार करवा दिया था। पीपीई किट से लोग उन्हें पहचान नहीं पाए और कोरोना का नाम सुनकर कोई शव के पास तक नहीं आया।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- घघवाड़ी के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के वार्षिक उत्सव में बच्चों ने दी भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति
- गणतंत्र दिवस-2025: आईजी सत्येंद्र सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक व आईजी विकास कुमार सहित 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक की घोषणा | यहां देखें पूरी लिस्ट
- पद्म पुरस्कार 2025: देश के रत्नों को सम्मान, 91 हस्तियों को मिला पद्म श्री | यहां देखें पूरी लिस्ट
- मैनापुरा स्कूल में वार्षिक उत्सव, भामाशाहों ने उठाए मदद को हाथ
- शिवानी दायमा बनीं भरतपुर बीजेपी की नई जिलाध्यक्ष, संगठन को मिली युवा ऊर्जा
- रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
- बहाल होगी समायोजित शिक्षाकर्मियों की पुरानी पेंशन योजना! सरकार ने समायोजित शिक्षाकर्मी संघ को दिए संकेत
- PNB घोटाले में बड़ा खुलासा: पूर्व कैशियर गिरफ्तार, महिला मित्र के खाते में ट्रांसफर किए 82 लाख
- जयपुर में डबल मर्डर से सनसनी: पति-पत्नी को दिनदहाड़े घर में घुसकर गोलियों से भून डाला
- रंगोली, नारों और नाटकों से गूंजा मां शबरी कन्या महाविद्यालय: बेटियों के सम्मान में बालिका दिवस पर खास आयोजन