राज्यसभा चुनाव: राजस्थान की चार सीटों के नतीजों का ऐलान, जानिए डिटेल

जयपुर | नई हवा ब्यूरो 

राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव के नतीजे इसी दिन देर शाम घोषित कर दिए गए। राज्यसभा की चार में से तीन सीट कांग्रेस और एक सीट बीजेपी ने जीती है। हालांकि अभी अधिकारिक घोषणा का इंतजार है।

चुनाव आयोग से परमिशन देरी से मिलने की वजह से काउंटिंग करीब 2 घंटे देरी से शुरू हुई। कांग्रेस की ओर से रणदीप सुरजेवाला के अलावा प्रमोद तिवारी और मुकुल वासनिक और भाजपा ने घनश्याम तिवाड़ी को मैदान में उतारा था। जबकि डॉक्टर सुभाष चंद्रा निर्दलीय रूप में भाजपा के समर्थन से मैदान में उतरे।

राज्यसभा चुनाव: भाजपा की शोभारानी कुशवाह कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को डाल आईं वोट और दो विधायकों ने कर दी ऐसी गड़बड़

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी जीत गए हैं।  वहीं भाजपा उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी ने जीत दर्ज की है। बीजेपी समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा हार गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जीते हुए उम्मीदवारों को बधाई दी है। सुभाष चंद्रा ने पहले कांग्रेस खेमे से 8 विधायकों के क्रॉस वोटिंग का दावा किया था, लेकिन कांग्रेस खेमे के वोट एकजुट रहे। बल्कि  भाजपा में क्रॉस वोंटिंग हो गई। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर पार्टी के जीते हुए उम्मीदवारों को बधाई दी है।

राज्यसभा के लिए हुए मतदान के बाद शाम को मतगणना हुई जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला को 43 वोट मिले जबकि मुकुल वासनिक को 42 वोट और प्रमोद तिवारी को 41 वोट मिलेवहीं भाजपा के घनश्याम तिवारी को 43 वोट मिले हैंवहीं भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सुभाष चंद्रा को 30 वोट मिले कांग्रेस में भी एक वोट रिजेक्ट होने की बात सामने आई है

 निर्दलीय राज्य सभा कैंडिडेट सुभाष चंद्रा ने बीजेपी खेमे से क्रॉस वोटिंग पर कहा कि जब मुझे अपेक्षा थी कि दूसरी पार्टी के लोग मुझे वोट करेंगे। तो भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने भी क्रॉस वोट कर दिया होगा, उसमें कौन सी आश्चर्य की बात है।  

जुमे की नमाज के बाद  फिर बवाल, जमकर पथराव, तोड़फोड़, प्रयागराज में ADG जोन और DM घायल, रांची में फायरिंग में एक की मौत के बाद कर्फ्यू

वकील के आत्मदाह से राजस्थान में फूटा गुस्सा, धरना प्रदर्शन, रैली, न्यायिक कार्यों का बहिष्कार

RSS के वरिष्ठ प्रचारक और कला साधक पद्मश्री बाबा योगेंद्र का निधन

भारत में अगले 6 महीने में  86% कर्मचारी नौकरी से दे सकते हैं इस्तीफा, ये है वजह

भारतीय उच्च शिक्षा आयोग (HECI) का मसौदा तैयार, हायर एजूकेशन के 14 नियामकों का इसमें हो जाएगा विलय

महंगी दवाओं पर हो रही है 1000% से अधिक मुनाफा वसूली, NPPA की एनालिसिस से सामने आई ये हकीकत, अब नकेल कसने की तैयारी