Big News: तमिलनाडु में मंदिर की रथयात्रा के दौरान दुखद हादसा, करंट ने ली 11 लोगों की जान

तंजावुर

तमिलनाडु के तंजावुर जिले से एक बड़ी और दुखद खबर आ रही है यहां एक मंदिर में बुधवार सुबह रथयात्रा जुलूस के दौरान करंट दौड़ गया जिसमें कम से कम 11 लोगों की जान चली गई मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं यह हादसा बुधवार तड़के कालीमेदु गांव में हुआ। घटना उस समय हुई जब लोग मंदिर की पालकी पर खड़े थे, पालकी कालीमेडु के अप्पर मंदिर में एक हाई-ट्रांसमिशन लाइन के संपर्क में आ गई

इस हादसे में अनेक श्रद्धालु भी घायल हुए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं

रथयात्रा के दौरान रथ में करंट के बाद आग लग गई

इन दिनों कालीमेडु मंदिर में 94वां अप्पर गुरुपूजा उत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें शामिल होने मंगलवार रात से ही आसपास के इलाकों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आई हुई थी बुधवार सुबह शहर की सड़कों पर पारंपरिक रथ यात्रा निकाली गई जहां सैकड़ों भक्तों के बीच भगवान का रथ खींचने की होड़ मच गई, तभी एकाएक बिजली का तार रथ से टच हो गया और करंट से मौके पर ही 2 बच्चों सहित 11  लोगों की मौत हो गई

रिपोर्ट्स के मुताबिक रथ मुड़ने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान कोई बाधा आने से वह पलट गई। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पलटते समय रथ हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। इसके बाद करंट पूरे रथ में फैल गया।

इसके बाद आनन-फानन में करंट से घायल हुए कई लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है प्रशासन की टीमों ने पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है सड़क पर पानी के गड्ढे आ जाने की वजह से करीब 50 लोग रथ से दूर थे, इसलिए भीषण जनहानि टल गई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने घटना पर शोक व्यक्त किया है और घायलों के जल्द ही स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए PMNRF से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50,000 रुपए मुआवजे के तौर पर देने का ऐलान किया है।

बच्चों के वैक्सीनेशन पर बड़ा फैसला

तबादलों से परेशान एक IAS, Tweet कर कुछ इस तरह कसा तंज

इलेक्शन मोड़ में गहलोत सरकार, देर रात किए RAS अफसरों के बम्पर तबादले, किसको कहां लगाया देखें यहां पूरी लिस्ट

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के इन तीन भत्तों में होगा इजाफा

इस दिन लगेगा साल का पहला ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव

देश को तीन महीने में मिलेंगे 3 CJI, जानिए कौन-कौन बनेंगे

राजस्थान कांग्रेस में फिर तल्खी की आहट: गहलोत बोले- मेरा इस्तीफ़ा परमानेंट सोनिया गांधी के पास, जानिए ऐसा क्या हुआ