यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी ने मनाया राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस, स्टूडेंट्स को समझाया बीमा का महत्व

जयपुर 

राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस के अवसर पर यूनाइटेड इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड  के जयपुर मंडलीय कार्यालय- प्रथम एवं इसके अधीन कार्यरत शाखा कार्यालय द्वारा बुधवार को फीलोमेल ग्लोबल स्कूल ग्राम, सीतापुरा तहसील सांगानेर पर बीमा जागरूकता कार्यक्रम के तहत उपस्थित छात्रों को बीमा के प्रति जागरूक करते हुए बीमे का महत्व एवं इस क्षेत्र में दिन प्रतिदिन हो रही प्रगति एवं प्राकृतिक आपदा, दुर्घटना एवं अन्य जोखिमों के कारण होने वाली आर्थिक हानि से सुरक्षा के बारे में समझाया गया।

जयपुर में दर्दनाक हादसा, दो खड़े ट्रकों से टकराया बेकाबू ट्रेलर, तीनों के डीजल टैंक फटने से लगी भीषण आग, राख के ढेर में तब्दील हो गए 5 इंसान, एक दर्जन मवेशी भी जिंदा जले

इस मौके पर मंडलीय कार्यालय प्रथम जयपुर के  वरिष्ठ मंडलीय प्रबंधक  राकेश कुमार मीना ने छात्रों और शिक्षकों को पीएमएसबीवाईए पीएमजेजेवाई और चिरंजीवी योजना जैसी विभिन्न सरकारी बीमा योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने युवा छात्रों को प्रेरित करते हुए बीमा उद्योग में उपलब्ध करियर के अवसरों पर भी प्रकाश डाला।

अनिल कुमार मीना, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक डायरेक्ट एजेंट शाखा जयपुर ने छात्र सुरक्षा बीमा पॉलिसी और जनता व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसी के बारे में जानकारी साझा की। अमित कुमार यादव, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक शाखा कार्यालय प्रथम जयपुर ने भी उद्योगों में देयता बीमा के महत्व को साझा किया।

मोटर डीलर शाखा जयपुर के शाखा प्रबंधक महेंद्र कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया और उद्योगों में अग्नि और इंजीनियरिंग बीमा के महत्व पर जोर दिया।आनंद चौधरी, बीडीएम ने मोटर बीमा के महत्व पर प्रकाश डाला जिसमें इस बात पर विशेष ध्यान दिया गया कि तृतीय पक्ष बीमा दुर्घटनाओं से प्रभावित परिवारों की कैसे मदद करती है। आर के बागरा, बीडीएम ने हमारी कंपनी में उपलब्ध सामाजिक और ग्रामीण उत्पादों के बारे में जानकारी साझा की। बीडीएम टीम के  सीएस गौड़, दिवांशु मिश्रा और  कुलदीप सिंह ने वित्तीय सुरक्षा के लिए बीमा के महत्व पर जानकारी दी।

छात्रों को कार्यक्रम में और रूचि प्रदान करने के उद्देश्य से एक प्रश्नोत्तरी सत्र भी आयोजित किया जिसमें छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों और शिक्षकों को भोजन के पैकेट और जूस वितरित किए। स्कूल को कुछ खेल उपकरण भी प्रदान किए।

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ओर से बीमा जागरूकता को जन जन तक पहुंचाने  के लिए जेटीएम मॉल, टोंक रोड आदि स्थानों पर भए बीमा जागरूकता प्रपत्र वितरित किए। वहीं पुलिस थाना गोपालपुरा पुलिया पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को भी विभिन्न पॉलसियों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई गई।

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

जयपुर में दर्दनाक हादसा, दो खड़े ट्रकों से टकराया बेकाबू ट्रेलर, तीनों के डीजल टैंक फटने से लगी भीषण आग, राख के ढेर में तब्दील हो गए 5 इंसान, एक दर्जन मवेशी भी जिंदा जले

राजस्थान में 16 RAS अफसर बने IAS, DOPT ने जारी की अधिसूचना | यहां देखिए लिस्ट

अगले तीन दिन राजस्थान के 5 संभागों में मूसलाधार बरिश,अलर्ट जारी | जानिए अपने जिले स्थिति

PM मोदी का यूनिफॉर्म सिविल कोड बड़ा बयान, एक घर दो कानून से नहीं चल सकता | साफ़ संकेत- यूनिफॉर्म सिविल कोड पर तेजी से आगे बढ़ रही सरकार