आचार संहिता के नाम पर व्यापारियों को किया जा रहा परेशान | भरतपुर जिला व्यापार महासंघ ने कलक्टर को बताई समस्या

भरतपुर 

भरतपुर जिला व्यापार महासंघ का प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता के नेतृत्व में जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से मिला। प्रतिनिधि मण्डल में जिला महामंत्री नरेन्द्र गोयल, उपाध्यक्ष प्रमोद सर्राफ, कोषाध्यक्ष जय प्रकाश बजाज, बयाना व्यापार संघ के अध्यक्ष विनोद सिंघल, मुकुट भारद्वाज, नीरज, अनिल गर्ग एवं प्रमोद जैन शामिल रहे।

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।

जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) व पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंप आचार संहिता के कारण व्यापारियों की परेशानी से अवगत कराया। ज्ञापन में बताया गया कि चुनावों के चलते आचार संहिता के कारण जो पैसों को लाने-ले जाने में व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस की चैकिंग के कारण व्यापारियों के पैसे को जप्त कर लिया जाता है। जबकि उसका चुनाव से कोई लेना देना नहीं होता है क्योंकि त्यौहारों व शादी विवाह का सीजन होने के कारण माल खरीद या तकादों का पैसा साथ लेकर जाना पड़ता है।

 ज्ञापन में मांग की गई कि अगर कोई व्यापारी या आम आदमी उसके साथ पाये गये पैसों के तथ्य पेश करता है तो उसके साथ नरमी से पेश आना चाहिए न कि अपराधियों की तरह उसे बोध कराके उसका पैसा जप्त कर लेना चाहिए। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक दोनों ने आश्वस्त किया कि इस तरह की परेशानी आगे नहीं आयेगी। ज्ञात रहे कि अभी कुछ दिन पूर्व जिला व्यापार महासंघ द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त राजस्थान सरकार को भी मेल द्वारा लिखित में अपनी शिकायत दर्ज करा चुका है।

जिला अध्यक्ष संजीव गुप्ता द्वारा भी व्यापारियों से अपील की गई कि जब तक चुनावों की सरगर्मी है तब तक व्यापारी भी कोशिश करें कि ज्यादा रकम अपने साथ लाने और ले जाने से बचें।

विपुल शर्मा ने बताया कि प्रतिनिधि मण्डल में बयाना से आये व्यापार संघ प्रतिनिधियों ने अभी हाल ही में हुई सर्राफा व्यापारी के हत्यारों को तुरन्त प्रभाव से पकड़कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि हत्यारों की पहचान हो चुकी है। अपराधी शीघ्र ही पकड़े जायेंगे।

जिला महामंत्री नरेन्द्र गोयल ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब जगह-जगह पुलिस चैकिंग है तो अपराधी हथियार लेकर कैसे घूम रहे हैं और वारदात को अंजाम दे रहे हैं। साथ ही लूट का माल लेकर फरार भी हो रहे हैं जबकि शरीफ व्यापारी का पैसा तुरन्त जब्त कर लिया जाता है।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

विधानसभा चुनाव-2023: राजस्थान में कांग्रेस ने जारी की चौथी सूची, यहां देखें पूरी लिस्ट | चौथी सूची में भी शांति धारीवाल और महेश जोशी का नाम नहीं

सचिन पायलट का सारा से हुआ तलाक, चुनावी एफिडेविट से हुआ खुलासा

कर्मचारियों के लिए डबल धमाका: DA भी मंजूर, दिवाली का भी मिलेगा बोनस | निर्वाचन विभाग ने दी मंजूरी

कांग्रेस ने दी अब ये पांच नई गारंटी | सीएम अशोक गहलोत ने प्रेस कांफ्रेंस में किया इनका ऐलान

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।