जयपुर
राजस्थान में अगले चार दिन यानी 12 जुलाई तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया। शाम को जारी ताजा अपडेट के अनुसार इस दौरान वज्रपात की पूरी संभावना है। मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में कहा है कि दो तरफ से हवाओं के टकराने से चक्रवात की स्थिति बन रही है। इससे मूसलाधार बारिश हो सकती है।
भारतीय मौसम विभाग नई दिल्ली के अनुसार राजस्थान के दक्षिण पश्चिमी इलाके के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ मानसूनी हवाओं से टकराने जा रहा है। इससे चक्रवात जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। इसके कारण बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसका असर पाक अधिकृत कश्मीर से लेकर उत्तर प्रदेश तक दिखाई देगा। मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की पूरी संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार 9 जुलाई को राजस्थान के कई इलाकों में बहुत ज्यादा बारिश होने की संभावना है। अगले 36 घंटे बेहद संवेदनशील हैं। मानसूनी हवाओं की टर्फ लाइन इस समय काफी नीचे है। ऐसे में 12 जुलाई तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान तापमान में बहुत अधिक अंतर नहीं आएगा।
जानिए अगले चार दिन का हाल
9 जुलाई: पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर के अधिकांश जिलों में बारिश। जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के कई जिलों में बारिश हो सकती है।
10 जुलाई: पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर के कई जिलों में बारिश होने की संभावना। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है।
11 जुलाई: पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
12 जुलाई: पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर,भरतपुर के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
नोट: अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नि:शुल्क और नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
रूठे पैसेंजर के आगे झुका रेलवे बोर्ड, अब घटाएगा इन ट्रेनों का किराया
राजस्थान आवासन मंडल में 311 पदों पर होंगी भर्तियां, भारत सरकार की संस्था C-DAC कराएगी परीक्षा
आश्रम से लापता हुए जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की हत्या, शव को टुकड़ों में काटकर फेंका
हरियाणा में भयावह हादसा: रोडवेज बस-क्रूजर की आमने सामने टक्कर, 8 की मौत, मची चीत्कार
बालासोर ट्रेन हादसा: रेलवे के तीन अधिकारी अरेस्ट, गई थी 292 लोगों की जान
प्रदेश में खुलेंगे 5 लोक अभियोजक कार्यालय
सहायक अभियोजक अधिकारी सहित अब इन विभागों के अराजपत्रित पद हुए राजपत्रित, सरकार ने दी मंजूरी