वैर
वैर कस्बा के किला बाजार स्थित सिंघल मेडिकल स्टोर के संचालक पर फायरिंग कर फरार हुए तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वैर के व्यापारियों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त था और बदमाशों की गिरफ्तारी के ले आंदोलन कर रहे थे।
आपको बता दें कि गत दिनों तीन नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में अन्दर घुसकर लूटने का प्रयास किया था और जब वे इसमें कामयाब नहीं हो पाए तो वे हवाई फायरिंग करते फरार हो गए थे। सोमवार को वैर थाना पुलिस ने इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
इस घटना के विरोध में वैर का बाजार दो दिन तक लगातार बन्द रहा। व्यापारियों ने वारदात के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की मांग की। इस घटना का खुलासा नहीं होने पर वैर थानाधिकारी सुमेर सिंह को लाइन हाजिर किया जाकर उनके स्थान पर प्रेम सिंह भास्कर वैर थानाधिकारी लगाया गया।
अब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के दोषी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों पर जिला पुलिस अधीक्षक ने दो-दो हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। उनके कब्जे से अवैध देशी कट्टा जब्त किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में विशाल पुत्र गिरधर जाट, सौरभ पुत्र शेरसिंह जाट तथा जय शिव कान्त पुत्र दौलत राम जाट निवासी ग्राम जीवद बताए गए हैं।
इधर भरतपुर ज़िला व्यापार महासंघ ने इसे वैर के व्यापारियों की एकता की जीत बताया है। व्यापार महासंघ के जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने कहा है कि व्यापारियों की एकता के कारण ही पुलिस व प्रशासन पर दबाव बनाया जा सका और उसी वजह से ही तीन दिन के अन्दर अपराधी पकड़े गए। भरतपुर ज़िला व्यापार महासंघ ने कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव व वैरके प्रशाशनिक व पुलिस अधिकारियों को भी तत्पर कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया है।
नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम और सिटी लिखकर मैसेज करें
घूस लेने के मामले में पूर्व नगरपालिका चेयरमैन 6 साल के लिए अयोग्य घोषित, जानिए पूरा मामला
‘रामचरितमानस में सब बकवास, किताब पर लगे बैन’| सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान
Big Question: क्या महिलाओं के शव का पोस्टमार्टम पुरुष डॉक्टर कर सकता है? | जज ने दिया यह निर्देश
