राजस्थान के लिए तीन दिन खतरनाक, कुछ ही घंटों में शुरू हो जाएगा भारी बारिश और आंधी का दौर, तूफ़ान इन जिलों में मचा सकता है तबाही | रेड अलर्ट जारी, यहां जानिए अपने जिलों का हाल

जयपुर 

अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान ‘बिपरजाॅय’ राजस्थान के लिए भी आगामी तीन दिन खतरनाक साबित हो सकता है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है और बताया है कि प्रदेश में कुछ ही घंटों में भरी बारिश और आंधी का दौर शुरू हो जाएगा। चक्रवाती तूफान ‘बिपरजाॅय’ तेजी से आगे बढ़ रहा है। आशंका जताई गई कि यह तूफ़ान राजस्थान में भी तबाही मचा सकता है। इसे देखते हुए पूरे राजस्थान में सतर्कता और सुरक्षा के इंतजाम रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

16 से 18 जून तक पांच जिलों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों के लिए 16 से 18 जून तक रेड अलर्ट जारी किया है। यहां 200 एमएम से ज्यादा बारिश और 80 किमी. की रफ्तार से आंधी का जोर रहने की संभावना है। अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। दर्जनभर से अधिक जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार बिपरजाॅय का असर 16 जून से दिखाई देगा। और 20 जून तक आंधी-बारिश की संभावना है। 16 जून को बाड़मेर और जालोर में दोपहर से ही भारी बारिश और आंधी का दौर शुरू हो सकता है। इसके पहले 15 जून को ही मारवाड़ के कई जिलों में दोपहर बाद हवाएं और हल्की बारिश शुरू हो सकती है। 17 जून को चक्रवाती तूफान का सबसे ज्यादा असर दिखाई देगा।

मौसम विभाग ने बुधवार को 16 व 17 जून के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। लेकिन 24 घंटे बाद ही तूफान की ताबाही का दायरा बढ़ गया है। अब 18 जून के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। चक्रवाती तबाही अजमेर जिले तक अपना असर दिखाएगी। मौसम विभाग ने बाड़मेर, जालोर, पाली, जोधपुर और अजमेर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया।

देखिए किस डेट में कहां होगा तूफ़ान का असर
16 जून: जोधपुर, उदयपुर और बीकानेर संभाग के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ गरज के साथ छींटे और जोधपुर संभाग के अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। जैसलमेर, जोधपुर, पाली, सिरोही में भारी बारिश होगी। बाड़मेर और जालोर में चक्रवाती तूफान का रेड अलर्ट। बीकानेर, राजसमंद, उदयपुर, डंगरपुर जिले के लिए यलो अलर्ट।

17 जून: जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभागों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा और बीकानेर और जयपुर संभागों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा के साथ वर्षा की तीव्रता में वृद्धि होगी। बाड़मेर, जोधपुर, जालोर और पाली के लिए चक्रवाती तूफान रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि नागौर, जैसलमेर, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही और टोंक में भारी बारिश होगी। उधर, बीकानेर, चूरू, सीकर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

18 जून: अजमेर के लिए चक्रवाती तूफान का रेड अलर्ट। जबकि नागौर, सीकर, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर जिले में भारी बारिश होगी। जयपुर, जोधपुर, चूरू, दौसा, अलवर, करौली, सीकर, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

नोट: अपने मोबाइल पर  नई हवा’ की  खबरें  नि:शुल्क और नियमित प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

धौलपुर में डबल मर्डर, पुरानी रंजिश के चलते महिला और उसकी मासूम बच्ची को गोली मारी

UP में दिल दहलाने वाली घटना, सोते समय घर में लगी आग; मां व पांच बच्चे जिंदा जले

RAS के 900 पदों पर भर्ती के लिए जल्दी जारी होगा नोटिफिकेशन | कार्मिक विभाग ने RPSC को भेजा भर्ती का पत्र

राजस्थान साहित्य प्रोत्साहन पुरस्कार की होगी शुरुआत, मिलेंगे 11-11 लाख, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल

जज ने नहीं सुना केस तो वकील ने रोक दी कोर्ट की कार्यवाही, फिर कर दी हाईकोर्ट में शिकायत | इसके बाद हुआ ये

हाईकोर्ट की सिफारिश पर छह महिला जज एक साथ बर्खास्त, जानिए वजह