धौलपुर में डबल मर्डर, पुरानी रंजिश के चलते महिला और उसकी मासूम बच्ची को गोली मारी

धौलपुर 

राजस्थान के धौलपुर जिले में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। यहां पुरानी रंजिश के चलते एक महिला और बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद राजाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। आरोपी गांव से हुए फरार हो गया है। घटना के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है। वहां फोर्स तैनात कर दी गई है।

UP में दिल दहलाने वाली घटना, सोते समय घर में लगी आग; मां व पांच बच्चे जिंदा जले

मामला जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के पूंठ गांव का है। हत्या का आरोप गांव के सरपंच परिवार पर लगा है। बताया गया कि राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के पूंठ गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो घरों में विवाद चल रहा था। जिसको लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर हमला बोल दिया। घर में सो रही महिला सीमा निषाद और उसकी दो वर्षीय बच्ची स्वाति को गोली मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना गांव में पहुंची तो गांव में सनसनी फैल गई। गोली मारकर दूसरा पक्ष मौके से फरार हो गया। परिजनों ने सरपंच हजारी प्रसाद के परिवार पर हत्या करने का आरोप लगाया है। फायरिंग की घटना से नाराज ग्रामीणों ने सुबह सरपंच के घर पर पथराव कर दिया और घर के बाहर खड़ी बोलेरो में तोड़फोड़ कर दी।

मृतक महिला के पति बनवारी लाल ने बताया कि सुबह 3 से 4 बजे के बीच उसे घर के खिड़की के बाहर कुछ लोग दिखाई दिए, जिनको देखकर मैं घर में छुप गया। इस दौरान हजारीलाल (40), पप्पू (35), भगवान दास (45) और थान सिंह (32) अंदर आए थे। इसके बाद हजारी लाल और पप्पू ने गोली चला दी, जिसमें उसकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई। फायरिंग के बाद आरोपी फरार हो गए। उनके जाने के 15 मिनट बाद मैं बाहर आया और परिवार के अन्य लोगों और आसपास के लोगों को बुलाया।

बनवारी लाल के अनुसार उसका गांव की सरपंच गुलाब देवी (25) के भाई हजारीलाल, पप्पू और सरपंच के चचेरे भाई भगवान दास और थानसिंह से विवाद चल रहा है। 19 मई हजारी लाल ने उसकी बहन के साथ कहासुनी की थी। इसको लेकर 5 जून को उनमें झगड़ा हुआ था, जिसके बाद गांव के पंचों ने जबरदस्ती राजीनामा करवाया था। आरोपियों ने पंचों को भी कहा था कि तुमको छोडूंगा नहीं। बनवारी ने बताया कि सरपंच गुलाब देवी की 3 साल पहले शादी हो गई थी। इसके बाद से वो यूपी के तल्पी में रह रही है। उसकी जगह उसका भाई हजारी सरपंच के काम देख रहा है।

सूचना के बाद पुलिस अधिकारी जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुला लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

नोट: अपने मोबाइल पर  नई हवा’ की  खबरें  नि:शुल्क और नियमित प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

RAS के 900 पदों पर भर्ती के लिए जल्दी जारी होगा नोटिफिकेशन | कार्मिक विभाग ने RPSC को भेजा भर्ती का पत्र

राजस्थान साहित्य प्रोत्साहन पुरस्कार की होगी शुरुआत, मिलेंगे 11-11 लाख, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल

जज ने नहीं सुना केस तो वकील ने रोक दी कोर्ट की कार्यवाही, फिर कर दी हाईकोर्ट में शिकायत | इसके बाद हुआ ये

हाईकोर्ट की सिफारिश पर छह महिला जज एक साथ बर्खास्त, जानिए वजह