स्वावलंबी भारत अभियान जयपुर की बैठक में संगठन के कामों की हुई समीक्षा

जयपुर 

स्वावलंबी भारत अभियान जयपुर प्रांत की  प्रांत  टोली बैठक रविवार को विविध क्षेत्र के प्रांत स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय अंबाबाड़ी जयपुर में हुई। इस बैठक में 18  विविध संगठनों के 57 कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का प्रारंभ भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलन कर संगठन मंत्र के साथ शुरू हुई।

प्रथम सत्र में मंच पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक महेंद्र सिंह मग्गो, प्रांत प्रचारक बाबूलाल, अभियान की अखिल भारतीय सह समन्वयक श्रीमती अर्चना मीणा एवं प्रांत समन्वयक लोकेंद्र सिंह नरूका उपस्थित थे। इस सत्र में अभियान की प्रस्तावना एवं अभियान के 2 वर्ष की गतिविधि का विषय श्रीमती अर्चना मीणा ने रखा। 2 वर्ष के अभियान का प्रांत वृत लोकेंद्र सिंह रखा। प्रांत प्रचारक बाबूलाल ने संगठन अनुसार परिचय एवं संगठनों में चल रहे स्वावलंबन के कार्य की जानकारी प्राप्त की।

अभियान के द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघचालक डॉ.रमेश अग्रवाल,  राजस्थान क्षेत्र संपर्क प्रमुख श्याम मनोहर प्रांत संचालक, महेंद्र सिंह मग्गो, श्रीमती अर्चना मीणा उपस्थिति रही। द्वितीय सत्र में संघ के प्रांत संघचालक महेंद्र सिंह मग्गो ने स्वावलंबन अभियान भूमिका एवं विविध संगठनों की भूमिका पर विषय रखा। समापन सत्र में संघ के क्षेत्र संपर्क प्रमुख श्याम मनोहर ने बताया कि हम सभी संगठनों के कार्यकर्ताओं को इस अभियान को आगे बढ़ाना है स्वावलंबन स्वरोजगार, उद्यमिता के विकास के लिया वातावरण तैयार करना है। स्वावलंबी बनकर उद्यमिता में समाज के सामने नये उदाहरण प्रस्तुत करे।

इस बैठक में प्रांत सरसंघचालक डॉक्टर  हेमंत सेठिया, प्रांत कार्यवाह गेंदालाल, प्रांत सह कार्यवाह कृष्ण कुमार, स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुदेश सैनी, प्रांत संयोजक देवेंद्र भारद्वाज, भारतीय किसान संघ के प्रांत महामंत्री सांवर सोलेट, विद्या भारती के प्रांत अध्यक्ष विजय गोयल, भारतीय जनता पार्टी से रघुनाथ नरेड़ी, हिंदू जागरण मंच से सुभाष शर्मा आदि उपस्थित रहे।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

विधि आयोग की ये सिफारिश मान ली गई तो जमानत मिलना हो जाएगा मुश्किल | जानिए आयोग ने किस मामले में सरकार को दिया ये सुझाव

Paytm ने ऐसा क्या कर डाला कि RBI ने दे दिया उसे जोर का झटका | अब पड़ेगा ये असर

पीएनबी से 1418 करोड़ की धोखाधड़ी, नौ लोगों के खिलाफ आरोप तय | बैंक से लोन उठाकर फर्जी कंपनियों में लगाया, करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाई

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें